निगम परिसर में बनेगा वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिक का बन रहा आयुष्मान वय वंदना कार्ड
आरा
. नगर निगम कार्यालय परिसर में बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन महापौर इंदु देवी ने किया. इस मौके पर महापौर इंदु देवी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान वय वंदना कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है. इसके अलावे जो भी राशन कार्डधारी हैं, उनके परिवार के शेष बचे हुए सदस्य अपना नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड नगर निगम में जाकर बनवा सकते हैं. नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड 10 दिसंबर 2024 तक बनाया जायेगा. इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार, वार्ड पार्षद डॉ. जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अभय श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद अंकित कुमार, आलोक अंजन उर्फ छोटे जी, प्रतिक राज, सामाजिक कार्यकर्ता भोला शर्मा, चंदन कुमार, अनिल सिंह और नगर निगम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है