24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगिआंव बाजार पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, एक गिरफ्तार

गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआवं बाजार पर शुक्रवार को सुबह एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी.

आरा-अगिआंव.

गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआवं बाजार पर शुक्रवार को सुबह एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जख्मी संचालक को गोली दाहिने साइड कमर के पिछले हिस्से में लगी है. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. उधर घटना के बाद हथियारबंद बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर आसपास इलाके में सनसनी मच गई. घटना की सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी संचालक गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआवं गांव निवासी स्व चंद्रमा महतो का 42 वर्षीय पुत्र सागर प्रताप सिंह है. वह पेशे से सीएसपी संचालक है एवं अगिआवं बाजार पर एसबीआई बैंक का सीएसपी केंद्र चलता है. वही एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गड़हनी थाना क्षेत्र में अगिआवं गांव के ही रहने वाले सागर कुमार, पिता स्व चंद्रमा महतो, जो कि एक सीएसपी संचालक भी है. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कमर के पास एक गोली मार दी. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. घायल खतरे से बाहर है तथा एक ही गोली लगी थी, जिसे डॉक्टर इलाज करके निकाल दिये हैं. प्राथमिक पूछताछ में घायल तथा अन्य परिजनों से पता चला कि दो दिन पहले सागर जब सीएसपी बंद करके घर जा रहा था, तो गांव का ही एक अनिल पाल लड़का है. उसकी बाइक से टक्कर हो गयी थी. जिसके बाद गाली-गलौज हुई थी और उसने बोला था कि मैं तुम्हें देख लूंगा. वहीं लड़का दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर सागर को आज जब वह घर से निकले, तो सड़क पर कमर के पास गोली मार दी. अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. इसमें सीएसपी से संबंधित कोई छिनतई का मामला नहीं है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही रहने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य की तलाश जारी है. यह आपसी विवाद का मामला है. जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. इधर सागर प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम जब गड़हनी से बाइक से वापस अपने सीएसपी केंद्र पर लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो युवक काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे. जो उसके बाइक में टकराने से बच गये, लेकिन वह कुछ दूर जाकर एक मछली दुकानदार के पास दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसे एक थप्पड़ जड़ते हुए कहा था कि तुम्हें बाइक चलाने नहीं आती है. शुक्रवार की सुबह जब वह बाइक से अपने घर से अगिआवं बाजार सीएसपी केंद्र खोलने जा रहा था. तभी पहले एक भाई पर दो युवकों ने उसका पीछा किया और अगिआवं बाजार पर तीसरा युवक उक्त बदमाशों के बाइक पर बैठा. उसके बाद उनके द्वारा उसे गोली मार दी गयी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी सीएसपी संचालक सागर प्रताप सिंह ने दो दिन पूर्व गांव के ही अशोक पाल के लड़के से हुई रोडवेज के विवाद को लेकर उनके ही द्वारा गोली मारने की आशंका जतायी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं सदर अस्पताल में इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पेट के में गोली लगी थी और गोली लगने के कारण खून काफी बह गया था. उन्होंने बताया कि मुर्छक चिकित्सक डॉ कलीम अहमद के सहयोग से ऑपरेशन पर बुलेट निकाल दिया गया और उसके क्षतिग्रस्त पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है. हालांकि उसे अभी 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें