घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
संवाददाता, आरा
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक बजाज फाइनेंस कर्मी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से लगभग नौ गोलियां मारी गयी हैं, जिसमें छह गोलियां सिर, एक गोली प्राइवेट पार्ट्स के पास एवं दो गोलियां बाएं साइड गर्दन में लगी हैं. जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से नौ खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव निवासी शंकर सिंह का 23 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह है. वह पेशे से बजाज फाइनेंस कर्मी था एवं आरा शहर के कतीरा स्थित बजाज फाइनेंस में डीसीए (कलेक्शन बॉय) के पद पर करीब एक वर्ष से कार्यरत था. वहीं एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि संध्या करीब छह बजे के आसपास मुफस्सिल थाना अंतर्गत सारंगपुर गांव के थोड़ा पहले स्वास्तिक ईंट भट्ठा के पास एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली. सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल परपहुंचे. घटना के कारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोत से सूचना इकट्ठा करके घटना के उद्वेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इधर मृतक के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनके गांव एवं दूसरे गांव के लड़कों से एक वर्ष पूर्व झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उस समय दूसरे गांव के लड़के द्वारा उनके बेटे को धमकी दी गयी थी कि मैं तुम्हें देख लूंगा. हालांकि बात खत्म हो गयी थी. जब वह अपने कतीरा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय में था उसे समय पिता की फोन पर उससे बात भी हुई थी तब उसने कहा था कि मैं अभी ड्यूटी पर हूं कुछ देर में घर लौट आऊंगा. प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम जब वह कलेक्शन का पैसा आरा शहर के कतीरा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय में जमा कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान सारंगपुर गांव स्थित स्टेट बोरिंग के समीप उसका पीछा कर रहे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसकी बाइक को रुकवाया. इसके बाद गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं दूसरी और मृतक के पिता ने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का आरोपी या आशंका नहीं जताया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. वही प्राप्त जानकारी के अनुसार उस रास्ते में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि व्हाइट कलर के अपाची बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसके बाइक का पीछा किया है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था एवं अपनी मां-बाप का इकलौता चिराग था.