पुलिस पीड़ितों के प्रति संवेदनशील और अपराधियों के प्रति सख्त बनें : डीजीपी

डीजीपी आलोक राज ने शनिवार को आरा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:10 PM

आरा.

डीजीपी आलोक राज ने शनिवार को आरा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को पीड़ितों के प्रति संवेदनशील और अपराधियों के प्रति सख्त होनी चाहिए. उन्होंने अपराध की रोकथाम गिरफ्तारी और सजा पर ध्यान देने के निर्देश दिये. साथ ही पेशेवर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी पर भी बल दिया. प्रदेश के डीजीपी आलोक राज ने शनिवार को साफ तौर पर कहा कि पुलिस पीड़ितों के प्रति संवेदनशील और अपराधियों के प्रति संख्त बने. संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाये. वे शनिवार की दोपहर आरा पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस कार्यालय में जिले के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. डीजीपी बनने के बाद वे पहली बार समीक्षा बैठक के लिए आरा पहुंचे थे. एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की. इस दौरान शाहाबाद डीआईजी नवीन चन्द्र झा और एसपी मिस्टर राज भी उपस्थित थे. लगभग 12 बजे डीजीपी के पुलिस कार्यालय पहुंचने पर शाहाबाद डीआइजी नवीन चन्द्र झा और एसपी राज ने पौधा देकर उनका स्वागत किया. वहीं डीजीपी को गार्ड आफ आनर दिया गया. इसके बाद अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. गिरफ्तारी के साथ सजा पर भी दें बल देने को कहा. इधर, डीजीपी ने अपराध और विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान लंबित गंभीर कांडों का उद्भेदन, कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी, कांडों में सजा के लिए त्वरित गति से विचारण कराने तथा ससमय कोर्ट में गवाहों के उपस्थापन के निर्देश दिये. अपराध की रोक थाम के लिए प्रतिदिन दिन और रात में गश्ती को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिये. पेशेवर अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए एसड्राइव चलाने पर जोर दिये. थाने में जाने वाले पीड़ितों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ अच्छा से व्यवहार करने और उनकी फरियादों पर न्याय संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में लंबे समय दंड और पुरस्कार का प्राविधान है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी पुरस्कृत होंगे. कर्तव्य के प्रति लापरवाह अफसर दंडित होंगे. उन्होंने ने भूमि विवाद पर बढ़ते अपराध के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जिलों में प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी निष्पादन को लेकर शिविर आयोजित की जाती है. इसका संचालन बेहतर तरीके से हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. बैठक के दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार, पीरो के वरीय पुलिस उपाधीक्षक केके सिंह, सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह और जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version