प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं से अश्लील हरकत करता था शिक्षक, ग्रामीणों ने धुन कर पुलिस को सौंपा

मथुरापुर पंचायत के सुंदरपुर गांव के न्यू प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक को छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोप में ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया.

By AMLESH PRASAD | March 29, 2025 11:19 PM

कोईलवर. मथुरापुर पंचायत के सुंदरपुर गांव के न्यू प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक को छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोप में ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान स्कूल में घंटों हो हंगामा और बवाल मचता रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को घंटों बंधक बनाये रखा और जमकर कुटाई कर दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही बबुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच आरोपित शिक्षक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर बबुरा थाना ले आयी जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

छात्राओं से करता था अश्लील हरकत : न्यू प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर में पढ़ने वाली दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने आरोपित शिक्षक की हरकत के बारे में अपने अभिभावक को पहले भी बता चुके थे. लेकिन वे लोग लोकलाज के डर से इसकी शिकायत पुलिस को नहीं करती थे. लेकिन शनिवार को जब सिर से पानी ऊपर हो गया तो बच्चियों ने इसकी शिकायत घर पर और स्कूल की शिक्षिका किरण बाला से की. इधर शिक्षक द्वारा छोटी छोटी छात्रओं के साथ अश्लील हरकत की बात गांव मे फैलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग विद्यालय पहुंचे और हो हंगामा करने लगे. इसी बीच आरोपित प्रधानाध्यापक मो अयूब भीड़ के हत्थे चढ़ गया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक के मोबाइल में कई अश्लील वीडियो फिल्म भी थे जो शायद बच्चों को दिखाता था. बाद में ग्रामीणों ने उस वीडियो को डिलिट कराया. इधर स्कूल की शिक्षिका किरण बाला के अनुसार प्रधानाध्यापक के अश्लील हरकत को लेकर पूर्व में बीइओ कार्यालय और कोईलवर थाना में भी शिकायत की गयी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर इस शिक्षक का मन बढ़ता जा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार उक्त शिक्षक राष्ट्रीय पर्व पर उल्टा तिरंगा फहराने को लेकर विवाद में रहा था. जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौधा कोलोनी का निवासी है जो विगत अठारह साल से उक्त विद्यालय में पोस्टेड है. इस संबंध में बच्चियों के अभिभावक ने आरोपित प्रधानाध्यापक अयूब आलम के खिलाफ बबुरा थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराया है. इधर इस संबंध में बात करते हुए थानाध्यक्ष बबुरा राजीव रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में स्कूली छात्राओं के साथ गलत हरकत करने के आरोप में एक शिक्षक को पकड़कर लाया गया है. जिस पर सुसंगत एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है