आरा. 32- आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती का कार्य आज सुबह आठ बजे से बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर शुरू हो. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आरा संसदीय क्षेत्र के मतों के गिनती का कार्य 98 मतगणना केंद्रों पर किया जायेगा. इधर देर शाम को मतगणना के कार्य को ससमय बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से मतगणना कार्य में लगाये गये पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की. इस ब्रिफ्रिंग के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ एवं आरओ के साथ-साथ मतगणना हॉल एवं मतगणना परिसर में विधि व्यवस्था में लगाये गये पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ- साथ मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मियों को क्या करना है और नहीं करना है के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकरी दी गयी. वहीं, मॉक ड्रिल कर के पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को समझाया गया. सबके बैठने की हुई है अलग-अलग व्यवस्था : विदित हो कि मतगणना परिसर में कौन कहां बैठाये जायेंगे, इसको लेकर भी परिसर में अलग- अलग शिविर लगाये गये हैं. जिसका भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर तैयारी कार्य की जायजा लिया गया. इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने मतगणना के दिन मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए बनाये गये स्थल का निरीक्षण किया. इधर मतगणना परिसर में सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक की बैठने की स्थान का भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी ओर मतगणना केंद्र परिसर में मेडिकल टीम और विशेष स्वास्थ्य शिविर भी बनाया गया है. इस व्यवस्था को प्रशासन द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए की गयी है. मेडिकल टीम तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायेगी. मतगणना को ले लगाये गये 128 टेबल : वोटों की गिनती करने को लेकर मतगणना हॉल में कुल 128 मतगणना टेबल लगाये गये हैं, जिसमें 98 मतगणना टेबल पर इवीएम में डाले गये वोटों की गिनती की जायेगी. वहीं, 30 टेबल पर सरकारी कर्मियों और 80 प्लस आयु के मतदाताओं द्वारा बैलेट पेपर से डाले गये वोटों की गिनती की जायेगी. विदित हो कि आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़नेवाले सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभावार अलग- अलग मतगणना हॉल बनाये गये हैं. प्रत्येक मतगणना हॉल में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. वहीं आरओ कक्ष के हॉल में पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती को लेकर 30 टेबल लगाये गये हैं. रैंडमली सिस्टम से पांच प्रतिशत बीबीपैट मशीनों के पर्चियों की जायेगी मिलान : आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2249 मतदान केंद्रों में से पांच प्रतिशत मतदान केंद्रों के बीबीपैट मशीनों की पर्चियों का मिलान रैंडमली सिस्टम से की जायेगी. बता दें कि वोटों की गिनती का कार्य पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के साथ शुरू होगी. इस दौरान रैंडम सिस्टम से जिस मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष चयन किया जायेगा. मतों की गिनती के बाद राउंडवार लाउडस्पीकर से की जायेगी घोषणा : मतगणना परिसर में वोटों की गिनती शुरू होने के बाद प्रत्येक राउंड समाप्ति पर मतों के प्रत्येक रांउंड गिनती होने के बाद रुझानों की लाउडस्पीकर से घोषणा करने को लेकर भी अलग से व्यवस्था की गयी है. लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक राउंड की गिनती का कार्य पूरा होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किस प्रत्याशी को कितने मत प्राप्त हुए इसकी लाउडस्पीकर से घोषणा की जायेगी, ताकि मतगणना परिसर के बाहर रुझान और परिणाम जानने को लेकर एकत्रित लोगों को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतों की गिनती : मतों की गिनती चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्र परिसर पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसको लेकर मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार पर थ्री स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया है, जहां सुबह पांच बजे से ही पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. मतों की गिनती का कार्य आठ बजे से अपराह्न पांच बजे तक संपन्न कराने का खाका प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है. मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार पर इस तरह होगी सुरक्षा व्यवस्था : मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश को लेकर दो मुख्य द्वार निर्धारित किये गये हैं, जिसमें प्रथम मुख्य गेट नंबर एक से सिर्फ निर्वाची पदाधिकारी और पदाधिकारी, मीडिया कर्मी, मतगणना कर्मी के प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं, गेट नंबर दो से मतगणना परिसर में आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाये गये प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट को प्रवेश मिलेगा. इस दौरान उन्हें मुख्य द्वार पर पहले डीएपी के जवानों द्वारा विधिवत चेकिंग की जायेगी. इसके बाद डीएफएमडी के पास प्रोपर चेकिंग की जायेगी. इसके बाद तृतीय सुरक्षा लेयर के अंतर्गत मतगणना कक्ष प्रवेश द्वार पर चेकिंग की जायेगी. इसके बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है