भारतमाला सड़क परियोजना के तहत NH 119 ए बनने का रास्ता हुआ साफ, आरा से सीतामढ़ी की दूरी होगी कम
भारतमाला योजना के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 119 ए बिहार के दक्षिणी छोर को उत्तरी छोर से सीधे तौर पर जोड़ेगी. इस परियोजना को लेकर एनएचआइ द्वारा नक्शा भी साइट पर जारी कर दिया गया है.
भारतमाला योजना के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 119 ए पटना-आरा-सासाराम फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का प्रारंभिक अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया है. इस परियोजना को लेकर जिले के 53 राजस्व ग्राम के भूमि का अधिग्रहण कार्य करना है, जिसमें 31 का पूरा भी हो गया है. उल्लेखनीय है कि इस सड़क परियोजना को लेकर जिले के पांच प्रखंडों के 53 राजस्व गांवों के भूमि को अधिग्रहित किया जायेगा.
होगी समय की बचत
राष्ट्रीय राज्यमार्ग 119 ए बिहार के दक्षिणी छोर को उत्तरी छोर से सीधे तौर पर जोड़ेगी, जिससे सासाराम से सीतामढ़ी (जनकपुर की यात्रा ) करने में समय की बचत होगी. गौरतलब है कि इस सड़क परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर तरारी प्रखंड के 15 राजस्व ग्राम, चरपोखरी प्रखंड के 12, गड़हनी प्रखंड के 10, उदवंतनगर प्रखंड के 10 तथा कोईलवर प्रखंड के पांच राजस्व ग्राम की भूमि अधिग्रहित की जायेगी.
NHAI ने जारी किया नक्शा
सरकार के निर्देश पर जिला भू-अर्जन कार्यालय ने परियोजना में शामिल सभी राजस्व ग्रामों की भूमि का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है. भौतिक सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद जिला भू- अर्जन कार्यालय द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर थ्री ए नोटिफिकेशन की कार्रवाई शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि एनएच 119 ए फोर लेन सड़क जिले के तरारी अंचल के महादेवपुर मौजा में प्रवेश कर कोईलवर अंचल के जलपुरा को पार करते हुए सीतामढ़ी तक जोड़ने वाली सड़क में जाकर मिलेगी. इसको लेकर एनएचआइ द्वारा नक्शा भी साइट पर जारी कर दिया गया है.
किस- किस राजस्व मौजा का हुआ भौतिक सत्यापन कार्य संपन्न
जिले में इस सड़क परियोजना को लेकर अधिग्रहित की जाने वाली भूमि को लेकर 53 राजस्व मौजा एनएचआइ द्वारा अधिसूचित किये गये हैं, जिसमें से अब तक जिला भू- अर्जन कार्यालय द्वारा 31 राजस्व मौजा का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है. इसमें तरारी अंचल के महादेवपुर, अकरौंज, तरारी, बड़कागांव, सुरमना, भदसेरा, इटहरी, रनी, निरभैडेरा, कीरतपुर, गाजोडीह, कूरमोरही, धनगांवा, चरपोखरी अंचल के सोनवर्षा, कुसुम्ही, कुम्हैला, सुनरपुर, केशोपुर, गड़हनी अंचल के करनौल, काउप, धनधौली, पड़रिया, गड़हनी, धमनिया, बड़ौरा,बगवा तथा उदवंतनगर अंचल के डेम्हा, एरौरा, कसाप, उदवंतनगर मौजा शामिल हैं. वहीं जिन राजस्व मौजा का अब तक भौतिक सत्यापन कार्य नहीं हुआ है, उसमें महेशडीह, जनेयाडीह, जयरामपुर, कोरी, चांदी, गड़हा, असनी, पियनिया, देवरिया, खजूआता, बकरी, खनगांव, कुसिहान, मानपुर, गुरी तथा जलपुरा राजस्व ग्राम शामिल हैं.
भारतमाला सड़क परियोजना भोजपुर से इस प्रकार गुजरेगी
भारत माला सड़क परियोजना के अंतर्गत बनने वाले एनएच 119 ए फोर लेन भोजपुर के तरारी अंचल के महेशडीह, महादेवपुर, अकरौंज, तरारी, बड़कागांव, सुरमना, बदसेरा, डुमरिया, इटहरी, रनी, निभैडेरा, कीरतपुर, गाजोडीह, कुरमोरही होते हुए धनगांवा से चरपोखरी अंचल के सोनवर्षा कुसुम्ही से होकर कोरी से गड़हनी अंचल के करनौल में प्रवेश कर फिर उदवंतनगर अंचल के डेम्हा, एरौरा, कसाप, उदवंतनगर, गड़हा, असनी, पियनिया, देवरिया, खजुआता, बकरी होते हुए कोईलवर अंचल के खनगांव, कुसिहान, मानपुर, गुंरी तथा जलपुरा होते हुए पटना जिला में प्रवेश कर जायेगी.