जिला स्तरीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी भोजपेक्स का हुआ समापन
ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी भोजपेक्स 2024 का समापन हो गया. इस प्रदर्शनी का आयोजन भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा किया गया था.
आरा.
ग्रान्ड रीगल रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी भोजपेक्स 2024 का समापन हो गया. इस प्रदर्शनी का आयोजन भोजपुर डाक प्रमंडल द्वारा किया गया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद राधा चरण शाह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो (डाॅ) रणविजय कुमार, कुलसचिव, वीकेएसयु, जैन कॉलेज आरा के प्रिंसिपल प्रो नरेन्द्र कुमार तथा मधु कुमारी, महाप्रबंधक, जिला उधोग केंद्र, अरविन्द कुमार पाण्डेय, सचिव तथा भीम सिंह भवेश संरक्षक मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट उपस्थित थे. स्वागत गान के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया. वहीं डाक निरीक्षक मुन्ना कुमार ने आये हुए महानुभावों एवं अतिथियों का स्वागत भी किया. डाक टिकटों के माध्यम से देश के गौरवशाली इतिहास, विरासत, संस्कृति और पर्यावरण की जानकारी स्कूली छात्र-छात्राओं ने हासिल की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. मां आदिशक्ति आरण्य देवी मंदिर आरा के ऊपर एक स्पेशल कवर भी विधान पार्षद राधा चरण शाह एवं डाक अधीक्षक, भोजपुर प्रमंडल द्वारा जारी किया गया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का आयोजन भोजपुर के लिए गर्व की बात है और आज मां आरण्य देवी मंदिर के ऊपर स्पेशल कवर जारी कर डाक विभाग ने देवी माता को देश में ही नहीं विदेशों में भी सम्मान एवं आदर का पात्र बनवाया है. कुलसचिव, वीकेएसयु ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तारीफ करते हुए ये कहा कि डाक विभाग में नौकरी नहीं की जाती है देश की सेवा की जाती है. आजादी के बाद देश में हो रहे बदलाव में डाक विभाग के अहम् भूमिका की सराहना की. प्रिंसिपल, जैन कॉलेज ने अपनी बातें रखते हुए ये बताया कि पोस्ट ऑफिस का मोटो है जन सेवा और इसमें जरा सा भी संकोच नहीं की अपने इस मोटो को इस विभाग ने चरितार्थ रखा है. मधु कुमारी, जीएम, जिला उद्योग केंद्र ने पोस्ट ऑफिस को शहर एवं गांव के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया.डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि डाक घर आज सेवाओं का मॉल बन चुका है. जिस प्रकार मॉल में एक ही जगह सभी प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध होती है ठीक उसी प्रकार से कई प्रकार की सेवाएं डाक घर में एक ही जगह उपलब्ध है. डाक टिकटों की प्रदर्शनी विभाग के गौरवशाली इतिहास के साथ-ही-साथ छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्द्धन का भी स्रोत है. डाक विभाग ने आज माता आरण्य देवी मंदिर के ऊपर स्पेशल कवर जारी कर पौराणिक इतिहासों में माता की ख्याति को फिलाटेली के माध्यम से देश-विदेशों में फैलाने का प्रयास किया है.समारोह में समापन दिवस के दिन क्विज प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह एवं जिज्ञासा देखते ही बनता था. बा एवं बापू का जीवंत चित्रण करते हुए एक स्पेशल क्विज प्रतियोगिता भी कार्रवाई गयी. क्विज प्रतियोगिता में ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय प्रथम स्थान, माउंट लिट्रा जी स्कूल ने दूसरा स्थान तथा तीसरे स्थान के लिए बीएसडीएवी को पुरस्कृत किया गया. स्टाम्प डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सलोनी कुमारी, एचकेजैन ज्ञान स्थली, दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के लिए माउंट लिट्रा जी स्कुल की यशस्वी वर्मा तथा साक्षी प्रिया का चयन किया गया. डाक अधीक्षक महोदय ने यह बताया कि प्रदर्शनी में “ढाई आखर पत्र लेखन” प्रतियोगिता जो अखिल भारतीय स्तर पर 14 सितम्बर से 14 दिसंबर तक चल रही है. उसके पुरस्कार की घोषणा 14 दिसंबर के बाद की जायेगी तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. दो दिवसीय चलने वाले इस प्रदर्शनी में लगभग 1000 स्कूली बच्चे, भारी संख्या में आम जनता एवं डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. अंत में सहायक डाक अधीक्षक श्रीनिवास ने समारोह में आये हुए महानुभावों एवं अतिथियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूलों के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन डीओ डाक जीवन बीमा मनोरंजन कुमार सिंह और विजयलक्ष्मी ग्रामीण डाक सेवक ने किया. मंच संचालन मनोरंजन कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी एवं विजय लक्ष्मी सहायक शाखा डाकपाल द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है