14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpur News: मामा के घर शादी में गया था युवक, मकान के पीछे झाड़ियों में मिली लाश

Bhojpur News: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव उसके मामा के घर के पीछे झाड़ियों में फ़ेंका हुआ मिला है. मृतक युवक अपने परिवार के साथ मामा के घर शादी में शामिल होने के लिए गया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Bhojpur News: आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में एक युवक का शव उसके ही घर के पीछे झाड़ियों में फ़ेंका हुआ बरामद किया गया. शव मिलते ही आसपास सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दौलतपुर निवासी उमेश राय के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है. मृतक तीन भाई दो बहन है. भाइयों में यह मंझला था. बड़ा भाई गोलू अग्निवीर है. वह बीते 6 दिसम्बर को ही छुट्टी में घर आया था. मृतक के बड़े भाई गोलू ने बताया कि सोमवार 9 दिसम्बर को हरहंगी टोला में रिश्ते में मामा के घर ममेरी बहन की शादी थी. हम सभी सपरिवार हरहंगी टोला गए थे. सचिन भी शादी में गया था. फिर देर रात जब वह वहां नहीं दिखा तो हमलोगों ने सोचा घर चला गया होगा. मंगलवार की शाम तीन बजे के आसपास हम सभी शादी समारोह से वापस अपने घर नारायणपुर आये. यहां भी जब वह नही दिखा तो हम सभी उसकी खोजबीन में लग गए.

झाड़ी में फेंका हुआ युवक का शव बरामद

खोजबीन के दौरान ही मां को पता चला कि सचिन जख्मी अवस्था मे घर के पीछे झाडी में पड़ा हुआ है. सूचना पाते ही हम सभी दौड़े भागे वहां गए तो देखा कि खून से लथपथ सचिन झाड़ियों में पड़ा था. आनन फानन में उसे लेकर कोइलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार मैनेजर राय ने बताया की सूचना मिलने पर जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो सचिन जहां झाड़ियों में पड़ा था, वहां दो संदिग्ध बाइक भी खड़ी थी. आसपास पूछने पर किसी ने उस बाइक को नहीं पहचाना. इधर अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद इसकी सूचना परिजनों ने कोईलवर थाने को दी.

Also Read: Nalanda News: कोर्ट से घर लौट रहे मुंशी को बीच रास्ते से जबरन उठाकर ले गए मंडप, मारपीट कर कराया पकड़ौआ विवाह

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही कोइलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र, एसआई रिंकी कुमारी, पुष्कर कुमार, जितेंद्र तिवारी, धीरज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ अस्पताल और घटनास्थल पहुंचकर जांच की. इधर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष ने परिजनों से पूछताछ और जांच पड़ताल कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतक के पिता उमेश राय दैनिक मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे. मां रिंकू देवी का रो रोकर बुरा हाल था. दो बड़ी बहने मनीषा और खुशबू अपने भाई की मौत पर दहाड़ मार कर रो रही थी. मां रिंकू देवी अपने बेटे के शव को देखकर दहाड़े मार कर बिलख बिलख कर रोते हुए बेहोश हो जा रही थी. बड़ा भाई गोलू जो अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर लौटा था, वे अपने छोटे भाई की मौत और स्तब्ध था. अस्पताल में कभी अपने भाई को देखता तो कभी बहन को चुप कराकर दिलासा दिलाते हुए रो पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें