आरा. भाेजपुर पुलिस ने शराब के खिलाफ निरंतर चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अहले सुबह गजराजगंज ओपी अंतर्गत नेशनल हाइवे-922 पर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, शराब तस्कर विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया है, जो वैशाली जिला के मल्लिकपुर गांव का रहनेवाला है. इस संबंध में प्रशिक्षु उपाधीक्षक सह गजराजगंज ओपी अध्यक्ष रश्मि कुमारी ने प्रेस को बताया कि बुधवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि गजराजगंज ओपी अंतर्गत नेशनल हाइवे 922 पर एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद प्रशिक्षु उपाधीक्षक सह गजराजगंज ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि हरि प्रसाद शर्मा, पुअनि कन्हैया कुमार, पुअनि शैलेश कुमार पांडेय, पुअनि राजाराम प्रसाद, सिपाही अशोक कुमार, अनमोल कुमार, रोशन कुमार, सभी गजराजगंज ओपी की एक विशेष टीम गठित की गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे पर सख्त चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में एक ट्रक पर सवार दो व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे, तब गठित टीम के सदस्यों ने खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ने में सफल रहे. जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में कामयाब रहा. वहीं, जब बरामद ट्रक की तलाशी ली गयी, तो ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 8568 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. जब्त शराब 1998 लीटर है. इस संबंध में उदवंतनगर (गजराजगंज ओपी) थाना कांड संख्या 167-24, मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिला के मल्लिकपुर गांव निवासी अशोक राय का पुत्र विकास कुमार है. बरामदगी में विभिन्न अंग्रेजी शराब ब्रांडों के 1998 लीटर शराब, एक ट्रक और एक मोबाइल को बरामद किया गया है. विभिन्न जगहों से 240 लीटर महुआ शराब के साथ युवक धराया, दो बाइकें जब्त : तरारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिहटा नहर के समीप से 100 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया. इमादपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देखते ही आरोपित गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ तरारी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 140 लीटर महुआ शराब के साथ कपूरडीहर गांव निवासी बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. तरारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर ने बताया कि बंधवा गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कपूरडीहर गांव निवासी शंभू यादव के पुत्र गोलू कुमार को बाइक और 140 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. तरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है