Bihar Accident: आरा में कार ने सड़क किनारे खड़े दंपति समेत पांच को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत

Bihar Accident: आरा में एक कार ने सड़क किनारे खड़े दंपति समेत पांच को रौंद दिया है. इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 13, 2025 11:19 PM
an image

Bihar Accident: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो थाना के समीप गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दंपति समेत पांच लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई. वही घायलों में एक का आरा सदर एवं तीन का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव निवासी फकीर चंद्र मिश्रा के 60 वर्षीय पुत्र सूरजभान मिश्रा उर्फ सूची मिश्रा हैं, जबकि घायलों में पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव निवासी फकीर चंद मिश्रा के पुत्र व मृतक के छोटे भाई विजय मिश्रा, पटना भुरकुंडा निवासी अनीष कुमार सिंह, उनकी पत्नी चंचला देवी एवं दुधमुहां पुत्री राचवी शामिल है.

घायलों को निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरो थाना के समीप सगे भाई सूरजभान मिश्रा उर्फ सूजी मिश्रा व विजय मिश्रा सड़क किनारे खड़े थे, जबकि अनीश कुमार सिंह उनकी पत्नी चंचला देवी अपनी दुधमुहां पुत्री राचवी को लेकर सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित कार ने पांचो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी जख्मी हो गए, इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद जख्मी सूरजभान मिश्रा और सूजी मिश्रा व विजय मिश्रा को इलाज आरा सदर अस्पताल लाया गया.

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल ने कराया पोस्टमार्टम

चिकित्सक ने देख सूरजभान मिश्रा उर्फ सूजी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी उनके छोटे भाई विजय मिश्रा का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जबकि पटना निवासी अनीश कुमार सिंह, उनकी पत्नी चंचला देवी एवं दुधमुहां पुत्री राचवी कुमारी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके पश्चात पर परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक को एक पुत्र संजय मिश्रा एवं एक पुत्री सीमा देवी है. मृतक की पत्नी देवबाला देवी की मृत्यु 15 वर्ष पूर्ण हो गई थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Holika Dahan: उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में आज रात जलेगी होलिका, सुख-समृद्धि के लिए राशि के अनुसार इन चीजों से दें आहुति

Exit mobile version