Bihar Assembly by-poll : JDU ने अगिआंव से प्रभुनाथ प्रसाद को बनाया उम्मीदवार, माले से होगी सीधी टक्कर

Bihar Assembly by-poll : माले विधायक मनोज मंजिल को उम्रकैद मिलने के बाद खाली हुई अगिआंव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जेडीयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को टिकट दिया है.

By Ashish Jha | May 6, 2024 8:47 AM
an image

Bihar Assembly by-poll :पटना. लोकसभा चुनाव के साथ साथ बिहार विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव होने हैं. अगिआंव (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाकपा माले के बाद अब जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. जेडीयू ने अगिआंव सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को टिकट दिया है. आगामी एक जून को होने वाले इस उपचुनाव में जेडीयू के प्रभुनाथ प्रसाद का माले के युवा नेता शिवप्रकाश रंजन से सीधा मुकाबला होगा.

मनोज मंजिल की रद्द हो गयी सदस्यता

आरा के बहुचर्चित जेपी सिंह हत्याकांड में अगिआंव से सीपीआई (एमएल) के विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपियों को बीते 13 फरवरी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कोर्ट से सजा का एलान करने के बाद पुलिस ने विधानसभा से माले विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता रद्द हो गयी थी. अगिआंव सीट से विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता खत्म होने के बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

नीतीश कुमार ने सौंपा पार्टी सिंबल

लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार की इस एक विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. जेडीयू ने रविवार को अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया. पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद की उम्मीदवार तय होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार की देर शाम उन्हें पार्टी का टिकट और सिंबल सौंप दिया. प्रभुनाथ प्रसाद का सीधा मुकाबला माले के कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन से होगा.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

सात मई को जारी होगी अधिसूचना

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग कराने की घोषणा की है. अगिआंव में उपचुनाव के लिए 1 जून को मतदान होगा. क्षेत्र के मतदाता लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव दोनों के लिए एक साथ वोटिंग करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 7 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा.

Exit mobile version