Bihar By-Election: लालू यादव ने तरारी विधानसभा सीट के लिए किया नामांकन, जानें क्या कहा

Bihar By-Election: तरारी विधानसभा सीट के लिए नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया.

By Paritosh Shahi | October 18, 2024 9:33 PM
an image

Bihar By-Election: तरारी विधानसभा सीट के लिए नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. लालू प्रसाद यादव सारण जिला अंतर्गत मढ़ौरा प्रखंड के निवासी हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे तरारी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए यहां आये हैं.

Bihar by-election: लालू यादव ने तरारी विधानसभा सीट के लिए किया नामांकन, जानें क्या कहा 2

कई प्रत्याशियों ने कटाया एनआर

भाकपा माले प्रत्याशी के रूप में राजू यादव, बहुजन समाज पार्टी के सिकंदर कुमार के अलावा नीलू देवी और चंद्रकांती देवी ने नामांकन के लिए अपना एनआर कटाया. शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग के साथ ही निर्धारित स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे. वहीं पीरो एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार, एआरओ अशोक कुमार और लखेंद्र कुमार पूरे दिन नामांकन को लेकर कार्यालय के मौजूद रहे.

कब है चुनाव

चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जायेंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने इस बाबत मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया था.

इसे भी पढ़ें: Gaya: शिक्षकों को हाजिरी बनाने में आ रही तकनीकी समस्या, वेतन कटने की सता रही चिंता

Anant Singh का दिखा अलग अंदाज, ‘नौलखा मंगा दे रे’ गाने पर झूमते नजर आये छोटे सरकार

Exit mobile version