आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी.

By Radheshyam Kushwaha | January 16, 2025 6:26 PM

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में गुरुवार की सुबह पंख के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव में आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही, जबकि परिजन किशोर के द्वारा खुदकुशी करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी अमीन गिरी का 17 वर्षीय पुत्र सुभाष गिरी है. इधर, मृत किशोर के पिता अमीन गिरी ने बताया कि वह घर के दलान में अपने बेटे सुभाष से गिरी के साथ रहते थे पर उनका बेटा सुभाष दालान में बने अलग कमरे में सोता था.

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

बुधवार की रात वह खाना खाकर सो गए थे, इस बीच वह रात में कब आया और कब अपने कमरे में जाकर सो गया. उन्हें नहीं पता चल पाया था. गुरुवार की सुबह करीब सात बजे जब वह उसे जगाने गए और उसके कमरे के दरवाजे काफी देर खटखटाया. लेकिन उसने कोई आवाज नहीं दी, इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिवार के अन्य सदस्य एवं गांव के चौकीदार को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को नीचे उतर गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृत किशोर के पिता अमीन गिरी ने उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कही है. हालांकि किशोर ने खुदकुशी क्यों की. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने छह भाई में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रामरती देवी व पांच भाई सत्येंद्र गिरी, अरुण गिरी, सुनील गिरी, विकास गिरी एवं रजनीश गिरी है. घटना के बाद मृत किशोर की मां रामरती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar News: मां-बेटी डबल मर्डर के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ खुलासा, मृतका के पुत्र ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Next Article

Exit mobile version