Bihar Crime News: आरा के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में आरोपीयों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी है. जिससे एक भाई की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई. दुसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान पेरहाप निवासी 52 वर्षीय कमलेश राय के रूप में की गई है. वहीं मंनोरंजन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक कमलेश राय पर अप्रैल में भी आरोपियों के द्वारा उनके घर पर गोलीबारी की गई थी. जिसमें वे जख्मी हुए थे तथा उनका पुत्र आदित्य कुमार की मृत्यु हो गई थी.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. गोलीबारी की खबर जैसे हीं गाँव में पहुंची घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. बदमाशों ने क्यों गोली मारी है, इसके पीछे की वजह क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच मे जुट गई है.
Also Read: समस्तीपुर में नवविवाहिता ने नदी में लगाई छलांग, हुई मौत, पति से चल रहा था अनबन…
आरा में मड़ई के खंभे पर लटका मिला युवक का शव
स्थानीय थाना क्षेत्र के लाल बिहारी सिंह टोला मोड़ के समीप रविवार को एक 40 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत जगदीशपुर थाने को दी. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. युवक के शव की पहचान तीयर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव निवासी स्व नंद किशोर यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है. युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
रविवार की सुबह जैसे ही युवक की हत्या कर शव को लाल बिहारी सिंह टोला मोड़ से कुछ दूरी पर एक मड़ई के पास बास के खंभे में लटकाने की बात की हल्ला हुई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की हर स्तर से जांच कर रही है. युवक का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गयी है.
ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR