Loading election data...

Bihar : आरा में उद्योगपति के बड़े भाई का घर में मिला शव, खुदकुशी की आशंका

Bihar : भोजपुर जिले के एक प्रसिद्ध उद्योगपति के बड़े भाई का शव आज सुबह उनके घर से बरामद हुआ है. बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही जा रही है.

By Ashish Jha | April 7, 2024 9:38 AM

Bihar : आरा. भोजपुर के बखोरापुर गांव में बक्सर एथेनॉल कंपनी के सीएमडी अजय सिंह के बड़े भाई 55 वर्षीय शैलेश सिंह का शव उनके घर से बरामद हुआ है. शैलेश सिंह की मौत गोली लगने से हुई है. बताया जाता है कि वो काफी दिनों से बीमार थे और अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान थे. आशंका जतायी जा रही है कि इन्हीं सब कारणों को लेकर उन्होंने खुदकुशी की होगी. मिल रही जानकारी के अनुसार सुबह में घर पर वो अपनी राइफल के साथ गिरे पड़े मिले.

बिहार: नहीं थम रही सुसाइड की घटनाएं

बिहार में इन दिनों आत्महत्या करने का ट्रेंड चल गया है. छोटी-छोटी बात पर हर दूसरे दिन लोग अपनी जान दे रहे हैं. लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई है. दरअसल, बिहार में हर दूसरे दिन कोई न कोई आत्महत्या कर अपनी जान गवां रहा है. आत्महत्या के पीछे की वजह कहीं पारिवारिक कलह तो कहीं परीक्षा में फेल होना सामने आ रही है. लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं से लोग सकते में आ गए हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

शिवहर जिले में 12 दिन के भीतर 6 लोगों ने दी जान

शिवहर जिले में 12 दिन के भीतर जिले में 6 लोगों ने मौत को गले लगा लिया. पिछले दिनों श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में जीजा और साली ने आत्महत्या की थी, तो वहीं नगर थाना क्षेत्र में अब तक चार लोग आत्महत्या कर चुके हैं. लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं से जिला के लोग सोचने पर विवश हो गए हैं. मनोचिकित्सकों का कहना है कि लोगों में अकेलापन और निराशा बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version