Bihar: आरा. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के सदर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में अहले सुबह फायरिंग की वारदात हुई है. पांच की संख्या में आये हथियार से लैस अपराधियों ने रघुनीपुर निवासी रामाधार सिंह व उसके पुत्र मुकेश सिंह को गोली मार दी. इस गोलीबारी में रामाधार सिंह की मौत मौके पर ही हो गई है. उसका 30 वर्षीय पुत्र मुकेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि रामाधार सिंह खेत में कटनी कर रहे थे. उसी वक्त अपराधी आये और फायरिंग करने लगे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या का कारण की जांच हो रही है. गांव के लोगों का कहना है कि यह गोलीबार आपसी विवाद के कारण हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पूरे मामले की चल रही जांच
पूरे मामले पर भोजपुर पुलिस एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मृतक रामाधार यादव और उसका बेटा मुकेश यादव हैं, जो आज सुबह अपने खेत में गेहूं काटने गए थे, तभी इनके परिचित वहां आए और पिता-पुत्र पर गोलियां चला दी, जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई. एसपी ने बताया कि मृतक के अपने ही पाटीदार से पूर्व से ही आपसी विवाद चल रहा था और इस दौरान कई हत्याएं भी हुई थी. उसमें रामाधार यादव हत्या के मामले में जेल भी जा चुका था और वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था. जहां आज सुबह उसका भतीजा कुछ अन्य अपराधियों के साथ मिलकर दोनों पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे दोनों की मौत हो गई. उदवंतनगर थानाध्यक्ष व पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं, और तत्काल एक टीम गठन कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
बजाज फाइनेंस कर्मी की हत्या में पुलिस कार्रवाई
इधर, मुफस्सिल थाना अंतर्गत सारंगपुर गांव के समीप रविवार की शाम बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मी मुकेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए विभिन्न स्रोतों से सूचना इकट्ठा कर घटना के उद्भेदन जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि रविवार की संध्या करीब छह बजे के आसपास मुफस्सिल थाना अंतर्गत सारंगपुर गांव के थोड़ा पहले स्वस्तिक ईंट भट्ठा के पास एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त होती है.
पुलिस टीम गठित, चार नामजद
सूचना प्राप्त होते ही थाना गश्ती, थानाध्यक्ष और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर थोड़ी देर में पहुंचे हैं. वहां ज्ञात होता है कि भेल डुमरा के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह, पिता शंकर सिंह को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा सिर में गोली मार दी गयी, जिनको बाद में पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा यह सूचित किया गया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. घटना के कारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोत से सूचना इकट्ठा करके घटना के उद्वेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है और जल्द- से- जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम ने कार्य आरंभ कर दिया है.