चौसा पावर प्लांट की पहली यूनिट का किया गया ट्रायल
दो का निर्माण कार्य चल रहा
चौसा.
चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के पहली यूनिट की चिमनी की टेस्टिंग में निकले धुंआ से प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों के बीच खुशी का माहौल है. इस तरह 660 मेगावाट कैपेसिटी वाले थर्मल पॉवर की टेस्टिंग होने से बिजली उत्पादन का कार्य शुरू हो जायेगा. इसको लेकर जिलेवासियों के बीच खुशी है. विदित हो हाल ही में आये नये सीएमडी सुशील शर्मा के कुशल नेतृत्व में व का विकास शर्मा की अल्प समय की मेहनत से यह अमल में आया है. नतीजतन शुक्रवार को हुई टेस्टिंग में यह सफल हुआ है. एलएनटी के माध्यम यहां का कार्य हो रहा है. सीओ श्री शर्मा ने बताया कि यह उन्नत बिहार एवं देश के बढ़ते कदम की एक पहल है. जो आने वाले दिनों में विकास की लकीर को मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में 660 मेगावाट की भी शुरुआत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है