22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी, बहन की शादी के दिन ही भाई की गोली मारकर की हत्या

Bihar News: बिहार के भोजपुर में 16 नवंबर 2024 को बहन की शादी वाले दिन ही उसके भाई राज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बहन के 24 वर्षीय प्रेमी साकेत ने ही उसकी हत्या की है.

Bihar News: बिहार के भोजपुर में 16 नवंबर 2024 को बहन की शादी वाले दिन ही उसके भाई राज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बहन के 24 वर्षीय प्रेमी साकेत ने ही उसकी हत्या की है. हालांकि, राज की बहन किम्मी सिंह (जिसकी शादी थी) इस घटना से अनजान थी. अगले दिन बहन की विदाई के समय उसके भाई का पोस्टमॉर्टम हो रहा था. बहन ने जब भाई के बारे में पूछा तो पता चला की उसकी मृत्यु हो चुकी है.

पिछले डेढ़ साल से हत्या की योजना बना रहा था साकेत

पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए जानकारी दी कि साकेत पिछले डेढ़ साल से राज की हत्या की योजना बना रहा था. राज की बहन और साकेत बचपन से एक दूसरे से प्यार करते थे. साकेत आपराधिक छवि का था. इसलिए राज नहीं चाहता था कि बहन की शादी उस लड़के से हो, लेकिन साकेत अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार था.

पिछले शनिवार 16 नवंबर को राज की बहन की शादी थी. दुल्हन समेत पूरे परिवार को स्कॉर्पियो में बैठाकर होटल के लिए भेज दिया गया था. बारात भी लग गई थी. राज अपने चाचा के साथ बाइक से विवाह स्थल पर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में साकेत ने 4 अपराधियों के साथ मिलकर कारनामेपुर बस स्टैंड के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने क्या कहा?

कारनामेपुर थाना इंचार्ज चंदन कुमार ने बताया कि राज की बहन के साथ साकेत का प्रेम प्रसंग चल रहा था. साकेत और किम्मी ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई एक साथ की है. शादी के एक दिन पहले तक दोनों की आपस में बातचीत चल रही थी.

Also Read: CM Awas Yojana को लेकर बड़ा अपडेट! बिहार में दस गुना बढ़ाई गई आवासों की संख्या, जानिए डिटेल्स

शादी तय होने के बाद भाई को दी थी धमकी

साकेत अपनी प्रेमिका की शादी किसी दूसरे से नहीं होने देना चाहता था. जब उसे पता चला कि किम्मी की शादी तय हो चुकी है, तो उसने राज को धमकी दी थी. ये पहली बार नहीं था, जब साकेत ने राज को धमकी दी थी. वारदात के दिन भी सुबह से साकेत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राज की हत्या के लिए गांव में रेकी किया था.

बहन की विदाई के समय भाई का चल रहा था पोस्टमार्टम

मुख्य आरोपी साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. राज की हत्या के बाद घरवालों ने बिना बताए ही बहन किम्मी की विदाई कर दी थी. हालांकि, सुबह होते ही नई नवेली दुल्हन किम्मी को पूरे वारदात की जानकारी मिल गई. एक तरफ परिवार के आधे सदस्य सदर अस्पताल में राज का पोस्टमॉर्टम करा रहे थे, तो वही दूसरी तरफ बहन किम्मी की डोली उठ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें