Bihar News: नौ माह के दूधमुंहे बच्चे की चोरी करने के बाद कर दी हत्या, झाड़ी में शव मिलने पर घर में मचा कोहराम

Bihar News: आरा में सुबह झाड़ी से शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को घंटों जाम रखा. हालांकि एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटा लिया.

By Radheshyam Kushwaha | October 10, 2024 9:27 PM

Bihar News: आरा. बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला में बुधवार की देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने नौ माह के दूधमुंहे बच्चे को चोरी करने के बाद हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था. गुरुवार की सुबह शव झाड़ी में मिलने पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस घटना से गुस्साये परिजन और ग्रामीणों ने शव के साथ आरा-मोहनिया फोरलेन को हाटपोखर पुल के पास जाम कर दिया.

सुबह झाड़ी से शव मिलने पर घर में मच गया कोहराम

जानकारी के अनुसार तीयर थाना क्षेत्र के तीयर निवासी विकास यादव का नौ माह के दूधमुंहे पुत्र युवराज अपनी मां पूजा कुमारी के संग जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला में नाना के घर रक्षाबंधन पर्व के दिन आया था. बच्चा युवराज अपनी मां, मौसी व नानी आरती देवी के संग ननिहाल में पलंग पर सोया था. परिजनों की मानें तो बुधवार की रात लगभग 11 बजे मां जब उठी तो बच्चा पलंग पर से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजन बच्चे का किसी के द्वारा रात्रि में छत के सहारे घर में प्रवेश कर चोरी कर लेने को लेकर रात्रि में ही जगदीशपुर डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

Also Read: Bihar News: कैमूर में शराब बेचने के मामले में पति-पत्नी समेत तीन पियक्कड़ गिरफ्तार, इन ठिकानों पर छापेमारी

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे को घंटों जाम

गुरुवार को सुबह घर से दो सौ गज की दूरी पर बच्चे का शव मिलने पर कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजन शव के साथ आरा- मोहनिया फोरलेन को हाटपोखर पुल के पास जाम कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. परिजन डाग स्क्वायड टीम को बुलाने व दोषी को पकड़ने की मांग पर डटे रहे. बाद में जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों से बात कर आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version