18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आरा में अज्ञात बीमारी से तीन की मौत, पूजा पाठ कर अपने देवता को खुश करने में लगे हैं ग्रामीण

Bihar News: बिहार के भोजपुर में तीन दिनों के अंदर एक ही टोला के 3 लोगों की डायरिया के लक्षण वाली बीमारी से मौत हो गई है. इसमें 2 मासूम भी शामिल हैं. करीब 12 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं. गांव के कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप, भूत-प्रेत, गौराया देवता के नाराज होने की बात, जादू टोना का असर मान रहे हैं.

Bihar News: बिहार के भोजपुर में तीन दिनों के अंदर एक ही टोला के 3 लोगों की डायरिया के लक्षण वाली बीमारी से मौत हो गई है. इसमें 2 मासूम भी शामिल हैं. करीब 12 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं. गांव के कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप, भूत-प्रेत, गौराया देवता के नाराज होने की बात, जादू टोना का असर मान रहे हैं. कई ग्रामीण तो टोना टोटका से लेकर कई तरह के पूजा पाठ कर अपने देवता को खुश करने में लगे हैं. यह मामला कोईलवर प्रखंड के गीधा गांव के पश्चिमी मुसहर टोला का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस टोला में पैसा इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि अपने देवी-देवता की पूजा पाठ कर खुश कर सके. लेकिन तीनों की मौत पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण से हुई है. हालांकि, मेडिकल टीम गांव में लगातार कैंप कर रही है. साथ ही डोर टू डोर जाकर बच्चों और महिलाओं को चेक किया रहा है.

Also Read: बिहार में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले फरार

इस बीमारी से तीन की मौत, नवजात भी चपेट में आए

मृतकों में कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव के पश्चिम टोला निवासी स्व. बेंगा मुसहर के बेटे सिनोध मुसहर, पताली मुसहर के बेटे महेश उर्फ उमेश मुसहर और ददन मुसहर की बेटी मटरी कुमारी शामिल है. जबकि इलाजरत लोगों में शैलेश कुमार, रीता कुमारी, निहारिका कुमारी, सत्या कुमार, सोनी देवी, मिथलेश कुमार और अंकुश कुमार आदि शामिल हैं. कुछ नवजात शिशु भी हैं जिनको हल्की दस्त की शिकायत है.

गांव में चिकित्सक कर रहें कैंप

चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिलने के बाद इस इलाके में शिविर लगाकर रोगियों का इलाज किया जा रहा है. जरूरतमंद लोगों को स्लाइन भी चढ़ाए जा रहे हैं. लगातार सात से दस लोगों की मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है. कुछ लोगों को दस्त और कुछ लोगों को उल्टी की शिकायत थी जो अभी कंट्रोल में है.

Arrah News 2
Bihar news: आरा में अज्ञात बीमारी से तीन की मौत, पूजा पाठ कर अपने देवता को खुश करने में लगे हैं ग्रामीण 2

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें