15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भोजपुर में आलू व्यवसायी की हत्या, बाइक से थे शूटर

Bihar: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया -पीरो स्टेट हाइवे पर त्रिमूर्तिया व देवघर गांव के बीच बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने ऑटो में सवार एक 55 वर्षीय मुनमुन साह की हत्या कर दी.

Bihar: आरा/ जगदीशपुर. भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया -पीरो स्टेट हाइवे पर त्रिमूर्तिया व देवघर गांव के बीच गुरूवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने ऑटो में सवार एक आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक 55 वर्षीय मुनमुन साह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर स्थित कोतवाली मुहल्ला निवासी स्व हीरालाल साह के पुत्र थे, जो करीब 40 वर्षों से बिहिया जज बाजार में आलू का व्यवसाय करते थे. गोली दाएं सीने तरफ मारी गई है. अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे, जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस दौरान जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन की. घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद किया गया है. ऑटो चालक समेत उसमें सवार लोगों से पूछताछ कर अपराधियों का हुलिया लेने का प्रयास किया गया. हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस रंजिश और आपराधिक दोनों बिंदु पर जांच कर रही है. इधर,शुरुआती जानकारी के अनुसार मुनमुन साह प्रतिदिन बिहिया से आलू बेचकर शाम को जगदीशपुर घर लौट जाते थे.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

घटनास्थल पर ही मुनमुन साह की मौत हो गई

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान बंद कर अपने बड़े पुत्र सोनू कुमार के साथ आटो पर बैठकर वापस पने घर जगदीशपुर लौट रहे थे कि उसी दौरान त्रिमुर्तिया व देवघर के बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मुनमुन साह की मौत हो गई. अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में लाए जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई. मृतक रिश्ते में बिहिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के चचेरे ससुर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें