Bihar: भोजपुर में 12 घंटे के अंदर दो बड़े सड़क हादसे, तीन महिला समेत छह की मौत
Bihar: भोजपुर जिले में पिछले 12 घंटे के दौरान हुए दो अलग अलग हादसों में छह लोगों की जान चली गयी. मरनेवालों में तीन महिलाएं हैं. इन हादसों में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
Bihar: आरा. भोजपुर जिले में पिछले 12 घंटे के अंदर दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं. दो अलग-अलग हुए इन सड़क हादसों में तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई घायल बताये जा रहा है. पहला हादसा भोजपुर के पीरो नगर परिषद क्षेत्र के बिहिया रोड पर हुआ. यहां हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी है. ये महिलाएं बिक्रमगंज के शिवपुर से बाइक पर सवार होकर जगदीशपुर आ रही थीं. यह हादसा रविवार की सुबह हुआ, जबकि दूसरा हादसा इससे पहने शनिवार देर रात की है. भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर मोड़ स्थित डायवर्सन के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरी पिकअप पलट गयी. इस हादसे में महिला समेत चार की मौत हो गयी, जबकि कई लोग दर्जन जख्मी बताये जा रहे हैं. सभी मृतक व घायल आसपास के इलाके के भोजपुर जिले के ही रहने वाले हैं.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
घायल महिला का चल रहा था इलाज
इधर, बुधवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में जख्मी एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवास स्व जगलाल तिवारी की 70 वर्षीया पत्नी निर्मला तिवारी हैं. वहीं मृतका के बेटे सुजीत तिवारी ने बताया कि वह 26 मार्च को बेंगलुरु से अपनी मां के अपने ससुराल जगदेव नगर आया था. 27 मार्च बुधवार की सुबह वह अपनी मां के साथ स्कूटी से अपने गांव बीरमपुर जा रहा था. उसी दौरान धनपुरा बिंद टोली के समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने सामने से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी थी.
महिला की इलाज के दौरान मौत
हादसे में वह आंशिक रूप से जख्मी हो गया था. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से दो दिन चले इलाज के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री किरण देवी, गुड्डी कुमारी व दो पुत्र पिंटू तिवारी एवं सुजीत तिवारी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.