22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

आरा-सिन्हा मुख मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी.

आरा.

आरा-सिन्हा मुख मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी स्व राज कुमार यादव का 32 वर्षीय पुत्र अजीत यादव है एवं वह पेशे से ट्रक चालक था. इधर मृतक के परिजन विपिन यादव ने बताया कि वह ट्रक चालक था और वह शुक्रवार की रात ट्रक लेकर गजराजगंज आया था. गजराजगंज आने के बाद उसने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वहां से बाइक से अपने गांव सरैया लौट रहा था. इस बीच गरैया मठिया के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद मुफस्सिल थाना गश्ती पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व छह बहन में छठे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी मुन्नी देवी व दो पुत्र अभिनंदन एवं रेयांश है. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मुन्नी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग महिला समेत दो घायल : आरा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग महिला समेत दो लोग घायल हो गये. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। इसमें पहली घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव की है. जहां शनिवार की सुबह बाइक सवार ने सड़क किनारे जा रहे एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों दी गई सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी स्व वीरा मुसहर के 60 वर्षीय पुत्र केशो मुसहर है एवं वह पेशे से मजदूर है. इधर इलाज के लिए लेकर स्थानीय युवक ने बताया कि वह किसी काम से उसी रास्ते से गुजर रहा था और वह भी सड़क किनारे से अगिआंव की ओर जा रहे थे. तभी खरईचा गांव के समीप उसने देखा कि एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उसके द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि दूसरी घटना हीरो थाना क्षेत्र के पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड की है. जहां शनिवार की सुबह बाइक सवार ने सड़क किनारे जा रही है बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव निवासी 64 वर्षीया गांगो देवी है. इधर जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह किसी काम से पीरो की ओर पैदल जा रही थी. उसी दौरान ओझवलिया मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे दोनों लोगों को काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें