Bihar News: बिहार में कोहरे की वजह से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं. कल दुर्घटना में 14 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसी क्रम में आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में आरा सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 51 वर्षीय रविंद्र प्रसाद के रूप में हुई है.
जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआं गांव के निवासी थे. वह अपने गांव में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे. बुधवार की शाम को कोर्ट से घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डायल 112 पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
रविंद्र प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी सुनीता देवी, दो पुत्रियां श्वेता नंदा, कुमकुम और एक पुत्र पियूष हैं. हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी व परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
Also Read: बिहार के इस पुस्तकालय में आज भी सुरक्षित है नेताजी का संदेश, दूर-दूर से पढ़ने आते हैं लोग
लखीसराय में टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा
लखीसराय में टैंकर ट्राली ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. बेटे की मौत हो गयी जबकि पिता जख्मी हैं. पूर्वी चंपारण में दो टेंपो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हुई है. सीतामढ़ी में घने कोहरे के कारण बाइक की टक्कर में महिला की मौत हो गयी. पूर्णिया से कुंभ स्नान के लिए जा रही कार ट्रक से टकरा गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. गोपालगंज और वैशाली में भी वाहन टकराए हैं और मौत की घटना हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें