जिले की सात में छह विधानसभा सीटों पर सुदामा को मिली बढ़त

जीत के बाद डीएम ने सुदामा प्रसाद को दिया विजयी होने का प्रमाणपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:01 PM

आरा. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी राज कुमार सिंह को 59808 मतों से शिकस्त दी. इस जीत के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने आरा संसदीय सीट से जीत दर्ज करने वाले भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को निर्वाचित घोषित किये जाने संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस प्रकार से भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद भाजपा प्रत्याशी को पराजित करने में सफल रहे. सात विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ आरा में भाजपा को मिली बढ़त : आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से छह विधान सभा क्षेत्र में भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को बढ़त मिली. वहीं, भाजपा प्रत्याशी राज कुमार सिंह को सिर्फ आरा विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिल पायी है. वहीं, दूसरी ओर भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को संदेश विधानसभा क्षेत्र, बड़हरा विधानसभा क्षेत्र, तरारी विधानसभा क्षेत्र, अगिआंव विधानसभा क्षेत्र, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र तथा जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में बढत बरकरार रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version