16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे चरण के पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन 246 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

जगदीशपुर में 120, बिहिया में 87 और बड़हरा में 39 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जगदीशपुर.

जिले में पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन बुधवार से शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन जिले के जगदीशपुर प्रखंड में 120, बिहिया में 87 और बड़हरा प्रखंड कार्यालय में बनाये गये नामांकन काउंटर पर कुल 39 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष और प्रबंध समिति पद के लिए नामांकन किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसरों में काफी गहमागहमी का माहौल रहा.जगदीशपुर में 26 प्रत्याशियों ने किया पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन : प्रखंड कार्यालय बुधवार को पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावक, गवाह और समर्थकों से खचाखच भरा रहा. किसी ने घोड़े पर सवार होकर, तो किसी ने फोर व्हीलर पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचा था. पहले दिन जगदीशपुर की 19 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए महिला-पुरुष सहित 26 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जबकि अनुसूचित जनजाति कोटे से प्रबंधन समिति सदस्य के लिए महिला-पुरुष कुल सदस्यों ने 12, पिछड़ा वर्ग कोटे से प्रबंधन समिति के सदस्य के लिए 13, अति पिछड़ा वर्ग कोटे से प्रबंधन समिति के सदस्य पद के लिए 18, सामान्य कोटि से प्रबंधन समिति के सदस्य महिला और पुरुष 51 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से दी गयी पहले दिन नामांकन की संख्या अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए 120 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें पूर्वी आयर के मुखिया प्रियरंजन सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, दलिपपुर से प्रदुम पटेल, बिचला जंगल महाल से कृष्णकांत सिंह उर्फ कमलेश सिंह सहित अन्य पंचायतों से कई ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रशासनिक सुरक्षा कड़ा रहा. अलग-अलग पंचायतों के लिए अलग-अलग टेबुल बनाये गये हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशियों के कागजात जांच के लिए हेल्प डेक्स बनाया गया है. इसके बाद ही नामांकन के लिए एंट्री दी गयी. नामांकन के दौरान डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह, बीडीओ सुदर्शन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.बड़हरा में अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन नौ ने भरा पर्चा : बड़हरा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार भवन में बुधवार से पैक्स चुनाव के अध्यक्ष समेत प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन शुरू हो गया. इसकी जानकारी देते हुए बीसीओ विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 17 पैक्स में नामांकन शुरू हो गया है. सात पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए कुल नौ तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के 30 महिला-पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है, जिसमें खवासपुर से अध्यक्ष पद के लिए एक, एकवना में सदस्य के लिए सात, बलुआ में अध्यक्ष के लिए एक तथा सदस्य के लिए चार, गजियापुर में सदस्य के लिए एक, बिशनपुर में अध्यक्ष के लिए एक, बभनगांवा में अध्यक्ष के लिए एक तथा सदस्य के लिए तीन सिन्हा में अध्यक्ष के लिए दो तथा सदस्य के लिए एक, नरगदा में अध्यक्ष के लिए एक तथा सदस्य के लिए आठ, मटुकपुर में सदस्य के लिए एक, सोहरा में अध्यक्ष के लिए दो, सेमरिया पडरिया में सदस्य के लिए चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है.बिहिया में पहले दिन 87 ने किया नामांकन : बिहिया. प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित किसान भवन में पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले नामांकन कार्य के पहले दिन पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के कुल 87 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. प्रखंड क्षेत्र में स्थित कुल 14 में से 13 पैक्स के लिए हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 19 तथा सदस्य पद के लिए विभिन्न आरक्षित व अनारक्षित पदों ंके 68 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. प्रखंड के कटेया, घाघा, गौडाढ़-रूद्रनगर तथा दोघरा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया है. नामांकन पत्र दाखिले के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ रही. पूरे दिन प्रत्याशी अपने वाहन व काफिले के साथ आकर नामांकन पत्र दाखिल करते रहे, जिससे पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें