घर से निकले प्राइवेट टीचर का चौथे दिन शव बरामद
शहर के टाउन थाना क्षेत्र में घर से निकले प्राइवेट शिक्षक का चौथा दिन बरामद हुआ है. उनका शव टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित श्मशान घाट के समीप गांगी नदी से रविवार की दोपहर बरामद किया गया है.
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र में घर से निकले प्राइवेट शिक्षक का चौथा दिन बरामद हुआ है. उनका शव टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित श्मशान घाट के समीप गांगी नदी से रविवार की दोपहर बरामद किया गया है. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला वार्ड आठ निवासी स्व अशोक कुमार साह के 56 वर्षीय पुत्र अजय शाह है. वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक थे एवं घर-घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ते थे. इसके अलावा वह एक्टर भी थे एवं बॉलीवुड फिल्मों में बैक एक्टर का रोल का काम करते थे. उन्होंने फिल्म हेरा-फेरी, चुपके-चुपके, भागम-भाग एवं खट्टा मीठा जैसी कई फिल्मों में भी बैक एक्टर का किरदार निभाया है. इधर मृतक के बड़े भाई अरुण कुमार साह ने बताया कि वह पेशे से प्राइवेट शिक्षक था, लेकिन साइड सेवा बॉलीवुड फिल्मों में बैक एक्टर का रोल का काम करते थे. उन्होंने बताया कि वह 25 सितंबर को घर से निकले थे और घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन द्वारा टाउन थाना में 27 सितंबर को उनके लापता होने का लिखित आवेदन दिया गया था. इसी बीच जब परिजन खोजबीन के दौरान रविवार की दोपहर गौसगंज स्थित श्मशान घाट के समीप गांगी नदी के किनारे पहुंचे तो उनका चप्पल दिखा. जिसके आधार पर उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची और पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और एसडीआरएफ के कठिन परिश्रम के बाद उनके शव को पानी से बाहर निकल गया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक में शादी नहीं की थी. वह अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में दो भाई अरुण कुमार साह, राज कुमार साह एवं एक बहन बबीता देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है