गंगानदी में डूबे छात्र का शव तीसरे दिन बरामद
जिले में गंगा नदी में डूबे छात्र का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव धोबहा थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव स्थित गंगा नदी के किनारे से शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ है.
आरा.
जिले में गंगा नदी में डूबे छात्र का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव धोबहा थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव स्थित गंगा नदी के किनारे से शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ है. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत छात्रा धोबहा थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव निवासी विनय तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र भवेश तिवारी है एवं वह नवीं कक्षा का छात्र था. इधर मेरी छात्र के चाचा अजय तिवारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब दो बजे गांव के ही कुछ लड़कों के साथ बगीचा घूमने के लिए निकला था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ वहां से बाघकोल तेतरिया गांव स्थित गंगा नदी के किनारे जाकर नहाने लगा. तभी वह नहाने के दौरान उसमें डूब गया. जबकि उसके दोनों दोस्त घर आ गये. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना भी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा एनडीआरफ की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम द्वारा दो दिनों तक लगातार शव की खोजबीन की गई। लेकिन शव नहीं मिल पाया. इसके बाद उनके द्वारा स्थानीय मलाह को बोला गया कि रात में शव को खोजना. इसके बाद गुरुवार की देर रात करीब बारह बजे शव मिलने पर मलाह द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां उषा देवी,दो बहन अनामिका भूमिका एवं एक बड़ा भाई बीपेश तिवारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां उषा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है