नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद

भोजपुर जिले बड़हरा थाना नथमलपुर गांव स्थित नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उनका शव गांव में स्थित नदी के किनारे से शनिवार की दोपहर बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:05 PM

आरा

. भोजपुर जिले बड़हरा थाना नथमलपुर गांव स्थित नदी में डूबे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उनका शव गांव में स्थित नदी के किनारे से शनिवार की दोपहर बरामद किया गया. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा के नथमलपुर गांव वार्ड सात एवं व पेशे से सफाई कर्मी थे. वह प्राइवेट से सफाई का काम करते थे. इधर मृतक बुजुर्ग की बेटी लक्ष्मीना देवी ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर गांव में स्थित गंगा नदी के किनारे स्नान करने गये थे. जहां स्नान करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और गंगा नदी में गिर कर डूब गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और शुक्रवार की शाम तक उनकी काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिल पाये. इसी बीच शनिवार की दोपहर उनका शव बरामद किया गया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक बुजुर्ग को चार पुत्री सविता,लीलावती सुमन,लक्ष्मीना व दो पुत्र विंध्याचल एवं बटही है मृतक की पत्नी कमला देवी की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मैजिक वाहन व बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी :

बिहिया

. बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित मैजिक वाहन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते हीं बिहिया थाने की 112 नंबर के वाहन पर सवार पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जख्मियों को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है. जख्मी लोगों में बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी स्व. नगदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बीर बहादुर सिंह व कल्याणपुर पकड़ी गांव निवासी भुटाई यादव के पुत्र विजेश सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर बिहिया चौरास्ता से अमराई नवादा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version