21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arrah News: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ दो अभ्यर्थी गिरफ्तार, चप्पल में लगाया था डिवाइस

Arrah News: आरा मे नगर थाना के 10 प्लस टू टाउन स्कूल परीक्षा केंद्र से पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते हुये चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

Arrah News: आरा मे नगर थाना के 10 प्लस टू टाउन स्कूल परीक्षा केंद्र से पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते हुये चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. दोनों आरोपित रविशंकर शर्मा और विक्की कुमार हैं, जो पटना जिला के रहनेवाले हैं. दोनों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चप्पल मे ब्लूटूथ लगाकर दे रहे थे परीक्षा

जिला मुख्यालय आरा में 18 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती से आयोजित बिहार पुलिस के सिपाही में चयन के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. इसमें कुल 12194 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.लेकिन आरा मे नगर थाना के 10 प्लस टू टाउन स्कूल परीक्षा केंद्र से पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. दोनों आरोपित रविशंकर शर्मा और विक्की कुमार हैं, जो पटना जिला के रहनेवाले हैं. दोनों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सघन जांच कर पकड़ा गया

जिलाधिकारी को परीक्षा संयोजक बनाया गया था. वहीं, स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेषक की नियुक्ति की गयी थी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की सघन जांच की गयी, ताकि किसी तरह की वर्जित सामान केंद्र में वे नहीं ले जा सकें. परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ संचालन के लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी.

अगली परीक्षा 11 , 18, 21, 25 और 28 अगस्त को

केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, डिवाइस एवं अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की मनाही थी. परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गयी थी. एकल पाली में परीक्षा संपन्न हुई. 12:00 बजे से परीक्षा की शुरुआत हुई तथा 2:00 बजे समापन हुई. अगली परीक्षा 11 , 18, 21, 25 और 28 अगस्त को ली जायेगी.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में जेसीबी से स्कूल की सड़क को खोदा

नौ जोनल दंडाधिकारियों की हुई थी प्रतिनियुक्ति :

परीक्षा के शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए 9 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वही, चार उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. जबकि 16 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेषक की नियुक्ति की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें