उदवंतनगर.
थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव से उदवंंतनगर पुलिस ने हथियार सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा का पुत्र आयुष कुमार उर्फ मूसा तथा विनोद कुमार का पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई. आयुष उर्फ मूसा के घर से देसी रिवाॅल्वर तथा आकाश के घर से देसी दोनाली बंदूक बरामद की गयी. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त मामले की जानकारी दी. जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि दक्षिण एकौना गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा का पुत्र आयुष कुमार उर्फ मूसा हथियार के साथ कहीं जाने की तैयारी में है. सूचना मिलते ही उदवंंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर एकौना गांव में छापेमारी की, जहां से आयुष उर्फ मूसा को गिरफ्तार किया गया. हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने घर में हथियार होने की बात स्वीकार की. तलाशी लेने पर उसके घर से एक देसी रिवाॅल्वर बरामद किया गया. अन्य हथियार के बारे में पूछने पर उसने बताया कि एकौना गांव के ही आकाश के घर में है. जब आकाश के घर की तलाशी ली गयी, जहां से एक देसी दोनाली बंदूक बरामद किया गया. पुलिस ने आकाश को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित को भेजा जेल :
संदेश. संदेश थाना पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों तथा वारंटियों के खिलाफ गुरुवार को गिरफ्तारी अभियान चलाकर एक को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संदेश संतोष कुमार ने बताया कि थाना कांड के आर्म्स एक्ट आरोपित बिछीआंव गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र भिगुणी यादव लगभग तीन सालों से फरार चल रहा था. वह पटना जिला के बिहटा में रह रहा था, जिसको बिहटा से गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है