अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, मृतक के पैंट की जेब से कारतूस बरामद

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:31 PM

आरा. नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव स्थित बांध के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से बाएं साइड सीने में गोली मारी गयी है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहले घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद बाद थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष मृतक के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने डेड बॉडी के एक्सरे करने के दौरान मृतक के पैंट के पॉकेट से तीन कारतूस भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृतक सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह है एवं वह पेशे से व्यवसायी था. इधर मृतक के मौसा सह अधिवक्ता हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव के ही हरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से सात कट्ठा जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल चल रहा है, जिसको लेकर बड़हरा के वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के यहां दोनों पक्ष के लोग पंचायती स्तर से जमीन विवाद को खत्म करने के लिए भी कई बार गये थे. मंगलवार की सुबह वह बाइक से पुलिस लाइन की ओर जा रहा था, तभी मझौवां गांव स्थित बांध के समीप हथियारबंद अपराधियों ने पीछा कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके साथ रहे साथियों द्वारा उसे इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखा और उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन आरा शहर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद परिजन उसके शव वापस अपने घर गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के ले गये. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस उसके घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं दूसरी ओर मृतक के मौसा सह अधिवक्ता हरेंद्र सिंह ने गांव के ही हरेंद्र सिंह एवं उसके बेटे पर सात कट्ठा जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद के कारण उसकी गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि प्रिंस की शादी वर्ष 2022 में मई महीने में हुई थी. उसकी पत्नी भारत सरकार में जल शक्ति/मंत्रालय पेयजल और स्वच्छता विभाग में क्लर्क के पद के पर उत्तरप्रदेश के वाराणसी में कार्यरत है. उसके परिवार में मां कुमकुम देवी, पत्नी आशा देवी एवं एक वर्ष की एक पुत्री शिवांशी है. घटना से घर में कोहराम मच गया है. मां कुमकुम देवी, पत्नी आशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले में जांच करने के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से कई चीजों को बरामद कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी. पुलिस के अनुसार इस मामले में कई साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version