तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को कुचला, मौतआक्रोशितों ने स्टेट हाइवे को किया जाम

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:02 PM

गड़हनी.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने एक व्यक्ति को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बगवां गांव निवासी स्व सुरुज साह के 54 वर्षीय पुत्र कामेश्वर साह के रूप में की गयी है. यह घटना गुरुवार की सुबह छह बजे की है. हादसे के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. बाद में बीडीओ व थानाध्यक्ष के मुआवजा के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कामेश्वर साह को रौंदते हुए कार चाट में जाकर पलट गयी. जबकि शव भी सड़क से 10 फुट दूर चाट में गिर गया. मृतक के परिजनों के अनुसार कामेश्वर साह सुबह पांच बजे रोज की तरह सड़क तरफ शौच करने गये थे. शौच कर घर लौट रहे थे,तभी आरा की तरफ से आ रही कार ने उन्हें रौंदते हुए सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. मृतक के दोनों पैर टूट कर चूर हो गये थे. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने व सड़क जाम हटाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण व परिजनों ने जल्द मुआवजा दिलाने की बात कह रहे थे. तत्पश्चात दो घंटे बाद गड़हनी बीडीओ अर्चना कुमार पहुंंचीं और उन्होंने परिजनों को समझाया कि मुआवजा की प्रक्रिया को पूरा कर जल्द जिला में भेज दिया जायेगा, जिससे परिवहन विभाग के द्वारा जांच कर पांच लाख रुपये परिवार के खाते में आ जायेगा. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व बीडीसी सदस्य संजीत कुमार चंद्रवंशी बीच-बचाव किये. तब जाकर करीब 2:30 घंटे बाद यानी 8:30 जाम समाप्त हुआ. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के साथ आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.एक साधारण किसान थे कामेश्वर साह : कामेश्वर साह एक साधारण किसान थे. घर में पत्नी प्रभा देवी व दो लड़के सन्नी कुमार व रोहित कुमार तथा दो लड़कियां बेबी कुमारी व निशा कुमारी हैं. दोनों लड़कियों व एक लड़के की शादी हो चुकी है. छोटा बेटा रोहित कुमार (20) की अभी शादी नहीं हुई है. बड़ा लड़का आर्मी का जवान है. घर में मौत से मातम का माहौल है. पत्नी व बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है. कार में ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति था सवार : थानाध्यक्ष ने बताया कि कार में ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति सवार था. किसी को आरा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर घर जा रहा था, तभी यह घटना हो गयी. गाड़ी तरारी प्रखंड के करथ गांव की है. भाग रहे ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version