15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से निकले युवक का शव बरामद

धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा बाजार स्थित मकान से मंगलवार की दोपहर बरामद हुआ शव

आरा. धोबाहा थाना क्षेत्र के धोबहा बाजार में एक दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव बरामद हुआ है. शव धोबहा बाजार स्थित उसके पुराने मकान में रहे दुकान से मंगलवार की दोपहर बरामद हुआ है. शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा बाजार निवासी अजय कुमार गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है और वह इस मकान में पहले मोबाइल की दुकान चलाता था. इधर मृतक के पिता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह घर से निकला था. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि जिस घर में उसकी शव मिला है. वह घर पुराना है और बंद रहता है. कभी-कभी वह अपने दोस्तों के साथ वहां जाता था. इस घर से कुछ दूरी पर हमलोगों का दूसरा घर है, जिसमें सभी लोग रहते हैं. जब वह सोमवार की दोपहर घर से निकला था, तो अपनी पत्नी का मंगलसूत्र लेकर निकला था. इसकी जानकारी उसकी पत्नी ने स्थानीय थाना को भी दी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर जब मैं अपनी दुकान पर बैठा था, तभी गांव का एक लड़का आया और बोला कि आपके पुराने मकान से बदबू आ रही है, जिसके बाद वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अंदर का शटर खुला है और चैनल गेट में बाहर से ताला लगा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंचा. इसके बाद ताला तोड़कर देखा गया तो वह मृत अवस्था में पड़ा है और उसका हाथ बैंडेज से उसके बेल्ट में बांधा हुआ है. जिसके बाद जब उसके बैंडेज को काटा गया तो उसका चेहरा पूरा सुजा हुआ था और काफी खून भी बह रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं, दूसरी ओर मृतक के पिता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी मौत कैसे हुई है यह नहीं मालूम. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. साथ उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप या आशंका भी नहीं जताया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि चंदन की शादी इसी वर्ष 21 जनवरी को वाराणसी में हुई थी. चंदन अपने तीन भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां पार्वती देवी, पत्नी सोनम वर्मा व तीन बहन खुशबू देवी, सोनम देवी, श्रेष्ठी कुमारी एवं एक भाई ओम सागर है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी घटना के बाद मृतक की मां पार्वती देवी,पत्नी सोनम वर्मा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें