आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मुहल्ले में बुधवार की रात पंखे से लटका एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवाही दियर बलुआ गांव निवासी राज किशोर यादव की 34 वर्षीया पत्नी आरती देवी है. वह वर्तमान में गौसगंज विश्वकर्मा मंदिर स्थित किराये के मकान में अपने बच्चों के साथ रहती थी. हालांकि महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर मृतका के मामा सूरज कुमार यादव ने बताया कि मुझे अपनी भांजी आरती देवी के बेटों द्वारा फोन कर सूचना मिली कि मम्मी फोन पर बात कर रही थी. बात करने के दौरान वह झगड़ा करने लगी और गाली-गलौज करने लगी. इसके बाद उसने गले में कपड़ा बांध पंखे से लटक गयी है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे पंखे से नीचे उतारा. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर चार सदस्य डॉक्टरों की टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान महिला का विजाइनल सवाब लिया गया. चार सदस्य डॉक्टरों के बोर्ड में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ सरोज कुमार, डॉ केएस चौबे, डॉ कुमार नीतीश एवं महिला चिकित्सक डॉ शाजिया बदर शामिल थीं. पुलिस के बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत फांसी लगने के कारण होना प्रतीत होता है. बताया जाता है की मृतका को दो पुत्र अभिषेक, रबी एवं एक पुत्री अंजनी है. मृतका का पति महाराष्ट्र के पुणे में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है