12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में हृदय रोग संबंधी बीमारियों का कारण बिगड़ी हुई दिनचर्या और खानपान : सिविल सर्जन

विश्व हृदय दिवस के मौके पर रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर, ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी एवं हॉट केयर हॉस्पिटल आरा के सहयोग से प्रातः 6:00 बजे वाकाथान का आयोजन किया गया.

आरा.

विश्व हृदय दिवस के मौके पर रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर, ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी एवं हॉट केयर हॉस्पिटल आरा के सहयोग से प्रातः 6:00 बजे वाकाथान का आयोजन किया गया. जिसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के दफ्तर से पूरे रमना मैदान की परिक्रमा की गयी. इसमें सभी डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान आम पब्लिक को जागरूक किया गया और आपस में भी एक- दूसरे को जागरूक किया. डॉक्टरों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें लेडीज डॉक्टर की भी भागीदारी काफी मात्रा में रही. शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर ईशा, सिविल सर्जन डॉक्टर शिवेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ मधुकर प्रकाश, डॉ जीवेश, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ पी सिंह, डॉ नवीन सिंह, डॉक्टर कन्हैया सिंह, डॉक्टर विनोद कुमार, डॉ बी के प्रसाद, डॉ के के सिंह, डॉ विकास सिंह, आई एम ए प्रेसिडेंट डॉ राजेश कुमार सिंह, सेक्रेटरी डॉ संगीता सिंह, ऑब्सटेट्रिक गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी सेक्रेटरी डॉक्टर वंदना सिंह, ट्रेजर डॉ गुंजन सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ रचना प्रियदर्शी, डॉ अनामिका सिंह, डॉ राखी आदि उपस्थित रहे. वहीं हार्ट केयर सेंटर के डायरेक्टर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित जायसवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग किया. रेडक्रॉस की सचिव डॉ विभा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके अलावा डॉ अभिनीत कुमार, डॉ मनीष, डॉ बालाजी श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन, डॉ विजय गुप्ता, डॉ अमित कुमार, डॉक्टर अभिषेक आनंद, डॉ ए अहमद, डॉ अनुरंजन, डॉ साजिद ईशा, डॉ अनवर, डॉ अमरजीत, डॉ अभिषेक, डॉ रोहित, डॉ विवेक, डॉ प्रशांत, रोटरी क्लब ऑफ आरा के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, अवधेश पांडे, टिंकू अग्रवाल सहित मौके पर भारी संख्या में उपस्थित रहे. सिविल सर्जन डॉक्टर शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि इन दिनों युवाओं में हृदय रोग संबंधी बीमारियां लगातार बढ़ रही है. पहले जहां हार्ट अटैक को वृद्धावस्था का रोग माना जाता था, वहीं अब यह 30 साल के युवाओं में भी देखा जाने लगा है. इसकी मुख्य वजह उनकी बिगड़ी हुई दिनचर्या और खान-पान के साथ शरीर व स्वास्थ्य समेत हृदय पर ध्यान नहीं देना है. स्वस्थ मनुष्य को रोजाना करीब 30 मिनट टहलना या फिर शारीरिक व्यायाम करना चाहिए ताकि उसका शरीर और हृदय सही रूप से काम कर सके. डॉ अमित जायसवाल ने युवाओं में अपने स्वास्थ्य खासकर हार्ट, शुगर, ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक एवं समय समय पर जांच कराने के लिए और अपनी जीवन शैली में परिवर्तन के लिए कहा. डॉ संगीता ने फिट है, तो हिट है का नारा दिया और कहा कि इस प्रोग्राम का आयोजन करने का मकसद लोगों को फिजिकल एक्टिविटी बनाए रखने के लिए और हेल्दी लाइफ स्टाइल अपने के लिए जागरूक करने का है. महिलाओं में भी हृदय संबंधी बीमारी आजकल काफी बढ़ गयी है. लेकिन वह सही समय पर अपना इलाज नहीं करवाने और जागरूक नहीं रहने के कारण हार्ट अटैक की शिकार हो रही है. डॉक्टर राजेश सिंह ने सभी डॉक्टरों को धन्यवाद कहा कि आइएम की तरफ से और हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित जायसवाल को आयोजन को सक्सेसफुली ऑर्गेनाइज करने के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें