सात कुख्यात अपराधियों पर लगाया जायेगा सीसीए
भोजपुर जिले के सात कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाया जायेगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी न्यायालय द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
भोजपुर जिले के सात कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाया जायेगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी न्यायालय द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सात कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 3(3) के तहत जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है. इस अधिनियम के तहत जिन अपराधियों के खिलाफ जिला दंडाधिकारी न्यायालय द्वारा सीसीए लगाने की तैयारी शुरू की गयी है, उनमें बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव निवासी अभय सिंह, कोईवलर थाना क्षेत्र के सुरौधा कॉलोनी निवासी शरताज आलम उर्फ सोनू खां, बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के अजय पाठक, कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव के अमरेश यादव, कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर पचरूखिया गांव के गुड्डू राय, बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के अजीत सिंह तथा कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखियाकला गांव के नीरज पांडेय के खिलाफ अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 3(3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है