सीडीपीओ की बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, चालक की मौत
हादसा . पवना थाना क्षेत्र के पवना- पहरपुर पथ पर रनी मोड़ के समीप हुई घटना
आरा. भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना- पहरपुर पथ पर रानी मोड़ के समीप बुधवार की देर रात सीडीपीओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी, जिससे उसमें सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पवना थाना पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा ले आयी. मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़ पोखर निवासी संवरू सिंह के पुत्र विनोद सिंह के रूप में की गयी. हादसे का मुख्य कारण गाड़ी का अनियंत्रित तथा संतुलन बिगड़ना बताया जाता है. दुर्घटना के समय बोलेरो में केवल चालक ही सवार था. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो गाड़ी गड़हनी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की बतायी जा रही है.
गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के काफी देर बाद अंधेरा होने के बाद लोगों की नजरें पड़ीं और लोग स्थानीय थाने को फोन किये. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो से शव को बाहर निकाला. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गड़हनी प्रखंड के बाल विकास परियोजना विभाग (सीडीपीओ) की बोलेरो गाड़ी का चालक विनोद सिंह बुधवार की देर बोलेरो लेकर अपने साढ़ू के घर असलान रामपुर गांव जा रहा था. इस दौरान पवना -पहरपुर पथ पर रन्नी मोड़ के समीप संतुलन बिगड़ने से बोलेरो खाई में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
मोबाइल और पहचान पत्र से हुई शिनाख्त
घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पवना थाने की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पवना थाने की पुलिस रात करीब एक बजे के बाद मौके पर पहुंच गयी. मृतक के पास से बरामद मोबाइल और पहचान पत्र से शव की शिनाख्त हो सकी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों के साथ सगे-संबंधी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.