केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, 25 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार 776 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आहूत केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को 25 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:00 PM

आरा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आहूत केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को 25 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 25 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार 776 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उक्त परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली में सेकेंड पेपर की परीक्षा होगी. जो पूर्वाह्न 9.30 अजे से प्रारंभ होकर 12 बजे तक चलेगी. प्रथम पाली की परीक्षा ढाई घंटे की होगी. वही द्वितीय पाली की भी परीक्षा ढाई घंटे की ही होगी. जिसमें पेपर फस्ट की परीक्षा होगी. जो अपराह्न दो बजे से अपराह्न 4..30 बजे तक चलेगी.

इन इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र :

दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, बीडी पब्लिक स्कूल, एमडी कारमेल स्कूल, डीके कारमेल आवासीय विद्यालय, माउंट लिट्रा जी, जॉनपॉल, डीएवी, कैथोलिक उच्च वि., प्रताप इंटरनेशनल स्कूल सहित 25 परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण के साथ- साथ कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैट की परीक्षा संपन्न, छह निष्कासित : आरा.

वीर कुंवर सिंह विवि द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गयी. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस के जवान, पुलिस के पदाधिकारी, स्टैटिक अबर्जवर प्रतिनियुक्त किये गये थे. उड़नदस्ता टीम ने भी केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान तीनों केंद्रों से मिलाकर छह परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केके सिंह, प्रोक्टर डॉ कुमार कौशलेंद्र ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. कुलपति प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार चतुवेदी के सख्त निर्देश पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए संकल्पित दिखे. परीक्षा में 85 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए. गहन तालाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को इंट्री करायी गयी. विलंब से पहुंचने वालों को इंट्री नही मिली. इसके कारण नाखुश दिखे. निर्धारित समय के बाद विलंब से पहुंचने के बाद इंट्री नही दी गयी. जिसके कारण वे नाखुश दिखे व हंगामा भी किया गया. ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित भी रह गये. वंचित परीक्षार्थियों ने केंद्रों के बाहर हंगामा भी किया. बतादे कि एसबी कॉलेज, महाराजा कॉलेज व जैन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. पहली पाली में वस्तुनिष्ठ तथा दूसरी पाली में सबजेक्टिव पेपर पर आधारित परीक्षा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version