आरा. जिले के आयर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव स्थित अजनाप मोड़ के समीप दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक बाइक सवार ट्रैक्टर मैकेनिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद जख्मी दूसरे बाइक सवारी युवक का परिजन द्वारा इलाज आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टिकठी थी गांव निवासी जवाहर राम का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार रजक है. वह पेशे से ट्रैक्टर मैकेनिक था एवं पीरो बाजार स्थित ट्रैक्टर शोरूम में काम करता था. जबकि जख्मी दूसरा बाइक सवार आयर थाना क्षेत्र का आयर गांव निवासी बताया जा रहा है. इधर मृतक मैकेनिक के पिता जवाहर राम ने बताया कि वह मंगलवार को प्रतिदिन की भांति बाइक से पीरो बाजार स्थित ट्रैक्टर शोरूम में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. उसी दौरान श्रीनगर गांव स्थित अजनाप मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें उनके बेटे मुकेश कुमार रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. करीब एक घंटे बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को मिली. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, जख्मी दूसरी बाइक पर सवार युवक का इलाज आरा शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में पत्नी पूजा देवी व तीन पुत्री साक्षी,सोनाक्षी,राधा एवं एक पुत्र सत्यम है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी पूजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है