नहर में डूबने से वृद्ध महिला की हुई मौत

पनपुरा स्थित बिहिया लाइन नहर में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:59 PM

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पनपुरा स्थित बिहिया लाइन नहर में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के पनपुरा निवासी स्व धर्मदेव साह की पत्नी 75 वर्षीया बतासी देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतका की पुत्री पुष्पा देवी ने बताया कि मेरी मां बरसाती देवी मंगलवार की सुबह घर के समीप बह रहा बिहिया लाइन नहर किनारे शौच के लिए गयी थीं, तभी पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गयीं और डूब गयीं, लेकिन डूबने की जानकारी किसी दूसरे को नहीं हुई. आठ बजे सुबह नहर में मां का शव बहते हुए दिखाई दिया. शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गयी, तभी स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गयी. तब तक परिजनों को कोई अंदेशा नहीं था कि बसाती देवी नहर में डूब चुकी हैं और उनका शव पानी में बह रहा है. नहर में शव होने की सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया. उपस्थित ग्रामीणों से शव की पहचान करायी, लेकिन सभी ने पहचानने से इनकार कर दिया. तब पुलिस की ओर से अज्ञात शव बरामदगी का यूडी केस तैयार किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजे जाने की तैयारी कर ली गयी, तभी ग्रामीणों द्वारा पता चला कि आपकी मां बतासी देवी नहर में डूब गयी हैं. मां की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ तरारी साइफन के समीप पहुंची और शव की पहचान की. पुलिस की ओर से डूबने की प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मां की मौत से इकलौती पुत्री पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version