करेंट की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत
चांदी थाना क्षेत्र के बहियार गांव स्थित बाजार में रविवार की शाम हुई घटना
आरा.
चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव स्थित बधार में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के खानगांव निवासी भुटाली राय उर्फ बैजनाथ राय के 64 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू राय है एवं वह पेशे से किसान थे. इधर मृतक के चचेरे भाई हकीम राय ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे वह भैंस को लेकर चराने के लिए बहियारा गांव स्थित बधार में गये थे, जहां शाम हो जाने पर उनकी भैंस बांध के दूसरी ओर चली गयी. अधिक अंधेरा हो जाने के कारण जब वह उसे खोज रहे थे, तभी वहां स्थित एक खेत के चारों तरफ लगे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. देर शाम जब घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद परिजन सोमवार की सुबह भी कोईलवर एवं अन्य क्षेत्र में उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच सोमवार के दोपहर करीब ढाई बजे एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा उन्हें सूचना दी गयी की बहियार बधार में उनका शव पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी कंचन देवी,तीन पुत्री रेखा,रूबी,गुड़िया वह दो पुत्र मनीष एवं राजनीश है.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी कंचन देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है