दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी
सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर वैष्णव सेवा धाम आश्रम के समीप हुई घटना
कोईलवर.
सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर वैष्णव सेवा धाम आश्रम के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक किशोरी भी है, जो मौत से जूझ रही है. घटना में मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार सिंह के पुत्र मृत्यंजय कुमार के रूप में की गयी है, जो पेशे से सरकारी शिक्षक थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सकड्डी-संदेश पथ को जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मियों को अस्पताल भेजवाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो लोग चांदी से संदेश की ओर आ रहे थे. लोगों ने बताया कि जा रहे बाइक की गति बहुत तेज थी. इसी बीच लोदीपुर वैष्णव सेवा धाम आश्रम के सामने स्थित एक फोटो स्टेट दुकान से फोटो स्टेट कराकर एक बाइक सवार एक किशोरी को बैठाकर जैसे ही दुकान से सड़क पर आया वैसे ही चांदी की ओर से तेज गति से संदेश की ओर जा रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के चारों सवार हवा में उछल गये. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मियों में एक किशोरी को सदर अस्पताल ले जाया गया. जबकि एक को चांदी थाना अपनी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले गयी, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे भी रेफर कर दिया गया. बुरी तरह जख्मी किशोरी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर थी.बाइक से ठोकर लगने के बाद हवा में उछल गये : लोगों ने बताया कि फोटो स्टेट दुकान से बच्ची के साथ फोटो स्टेट कराकर लौट रहे मृत्युंजय ने हेलमेट पहन रखा था, बावजूद इसके उनकी जान नहीं बच पायी. बाइक से ठोकर लगने के बाद वह हवा में उछल गये और गिरे तो उनका सिर बुरी तरीके से फट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.आक्रोशितों ने जाम की सड़क : शाम के पौने छह बजे के करीब घटी इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सकड्डी-सन्देश पथ को लोदीपुर के समीप जाम कर दिया. देर शाम तक आक्रोशित सड़क पर गति अवरोधक और गतिसीमा का बोर्ड लगाने की मांग पर आगजनी कर सड़क जाम कर रहे थे.
मौत के बाद इलाके में मच गया हाहाकार : इस हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. जिसे भी जैसे भी खबर मिली घटनास्थल की दौड़ पड़ा.घटनास्थल पर इधर उधर फैले खून के धब्बे घटना की वीभत्सता को दर्शा रहे थे .इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया.परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है