ट्रेनों से कटकर दो युवकों की हुई मौत

कोईलवर व कुलहड़िया स्टेशनों पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:23 PM

कोईलवर.

मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक इलाके के दो जगहों पर ट्रेन दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. पहला मामला कोईलवर रेलवे स्टेशन का है, जहां कोईलवर थाना क्षेत्र के नया हरिपुर निवासी शिव प्रसाद राय के 35 वर्षीय पुत्र होती राय की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृतक सात भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था. घटना कोईलवर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर की है. बुधवार की तड़के पौने चार बजे की पटना जानेवाली ट्रेन पकड़ने यात्री जब स्टेशन पहुंचे, तो ट्रेन से कटे शव को देखा. सिर और धड़ अलग-अलग हुए शव को देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय स्तर पर प्रसारित किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. बाद में मृतक की पहचान नया हरिपुर के होती राय के रूप में हुई. वह कोईलवर के एक ड्राई फ्रूट्स और घी दुकान में काम करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. होती को एक लड़का छवि कुमार है. घटना के बाद पत्नी सुजांति देवी का रो रोकर बुरा हाल है. इधर दूसरी घटना में दानापुर मंडल के कुलहड़िया स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदी थाना के नरही गांव निवासी यशवंत सिंह के पुत्र कनिष्क सिंह के तौर पर की गयी है. जानकारी के मुताबिक कनिष्क पटना के किसी ब्रॉडबैंड सर्विस में कार्यरत था. मंगलवार की शाम ऑफिस में देर होने से रात को ट्रेन पकड़ घर लौट रहा था. कुलहडिया स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन के धीमे होते ही, वह स्टेशन पर उतरना चाहा. इसी दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक के समीप नीचे गिर पड़ा. ट्रैक के समीप पड़े पत्थरों के ऊपर गिरने से उसके सिर के पीछे हिस्से में काफी चोट आयी और खून का तेज रिसाव हुआ. इधर अंधेरे में हुई घटना पर किसी की नजर नहीं पड़ी, जहां वह दम तोड दिया. इधर पैसेंजर ट्रेन से कुलहड़िया स्टेशन पर नहीं उतरने और समय पर घर नही पहुंचने को लेकर पिता यशवंत सिंह खुद स्टेशन पहुंच गुजरी ट्रेनों की जानकारी ली और अपने बेटे के नहीं पहुंचने की जानकारी स्टेशन प्रबंधक से साझा की. इधर उसके मोबाइल पर लगातार घंटी बजने के बाद भी नहीं उठाने पर परिवारवाले सशंकित हो उठे और मुहल्ले के लोग रात में ही ट्रैक पर निकल पड़े. कुलहड़िया स्टेशन के पूर्वी छोर के समीप मृत अवस्था में पड़े कनिष्क पर लोगों की नजर पड़ी. गांव में इसकी सूचना मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. शव का अंतिम संस्कार बहियारा सोन नदी में किया गया. भाई के जन्मदिन में शामिल होने की जल्दी में था कनिष्क : अपने भाई अतुल के जन्मदिन को बेहद खूबसूरत ढंग से मनाने की जल्दबाजी में कनिष्क अपनी जान गंवा बैठेगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था. कनिष्क ने बिहटा से ही घरवालों को जल्द पहुंचने की सूचना दी थी, पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. बर्थडे पार्टी के पूर्व आयी मनहूस खबर ने सबको रूला डाला. अपने बेटे की मौत की खबर पर पिता यशवंत सिंह जहां निढाल होकर गिर पड़े, तो वहीं मां पुष्पा चीत्कार उठी. बड़े भाई के शव को देख तनिष्क फफक पड़ा. छोटी बहन कनक व अतुल भी दहाड़ मारकर रो पड़े. चाचा बलवंत समेत रिश्तेदारों के आंसू भी छलक पड़े. इधर दोनों घटना की सूचना आरा जीआरपी को दी गयी, जिसके बाद आरा जीआरपी देर रात कुल्हड़िया पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version