कोईलवर में करेंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत, हंगामा

मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के बागमझौंवा गांव निवासी विकास कुमार उर्फ दीनबंधु साह के 24 वर्षीय पुत्र सूरज उर्फ नीरज कुमार के रूप में की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:24 PM

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के दौलतपुर बोरिंग के समीप अपनी मिठाई दुकान में काम कर रहे दुकानदार की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के बागमझौंवा गांव निवासी विकास कुमार उर्फ दीनबंधु साह के 24 वर्षीय पुत्र सूरज उर्फ नीरज कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों को घटना की सूचना बुधवार की सुबह मिली, जब मिठाई दुकान में काम करने वाले स्टाफ दुकान पर पहुंचे. अहले सुबह दुकान पहुंचे स्टाफ ने देखा कि सूरज कुमार उर्फ नीरज जमीन पर गिरा हुआ है और पोल से आये बिजली के सर्विस तार की चपेट में फंसा हुआ है. नजदीक जाकर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. दौड़े भागे परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सूरज जमीन पर पड़ा था और बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में था. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना कोईलवर थाना को दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण शव को आरा-छपरा हाइवे पर रख आक्रोश जताने लग गये. काफी समझाने बुझाने और बीडीओ से मोबाइल से बात कर सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ दिलवाने की बात पर लोगों ने जाम समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version