ट्रैक्टर ने वृद्ध को मारा धक्का इलाज के दौरान गयी जान

गड़हनी-अगिआंव रोड पर खेत घूमने जाने के दौरान हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:43 PM

गड़हनी.

गड़हनी-अगिआंव रोड में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक वृद्ध को धक्का मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज के दौरान मौत हो गयी. 70 वर्षीय वृद्ध सुअरी निवासी स्व भिखारी सिंह के पुत्र बिहारी सिंह बताये जा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि बिहारी सिंह सुबह अगिआंव रोड में खेत घूमने जा रहे थे कि एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार फरार हो गया. जख्मी होकर सड़क पर गिरा देख स्थानीय लोगों ने इलाज को ले गड़हनी पीएचसी ले गये. डॉक्टर ने काफी चोट देख आरा सदर अस्पताल भेज दिया था. इलाज के कुछ घंटे बाद मौत हो गयी. मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. किसानी कर अपना परिवार का भरण पोषण करते थे. वहीं इस संबंध में प्रखंड प्रमुख बिनोद सिंह ने कहा कि आये दिन इस रोड से नारायणपुर से आगिआंव होते हुए गड़हनी बाजार पर दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर जाते हैं. ट्रैक्टर वाले बेलगाम होकर चलते हैं, जिस वजह से आये दिन इस रोड में दुर्घटना होती है. इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो इस रोड के ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version