20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वरपुरा गांव में गंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

आरा.

कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में बुधवार की शाम गंगा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृत किशोर करनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी अनिल चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है. इधर मृत बालक के चाचा मंगल चौधरी ने बताया कि जिउतिया पर्व को लेकर बुधवार की शाम गांव के लोग गांव और बच्चे में गांव में ही स्थित गंगा नदी के किनारे स्नान करने जा रहे थे. उन्हें जाता देख वह भी गंगा के किनारे नहाने चला गया. वहां नहाने के दौरान वह उसी डूब गया. शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. खोजबीन के दौरान जब गंगा नदी के किनारे पहुंचे, तो उसका कपड़ा वहीं पर पड़ा दिखा, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से बुधवार की देर शाम तक उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिल पाया. गुरुवार की सुबह भी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकल गया. जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

बताया जाता है मृत बालक अपने दो भाई व एक में बड़ा था. उसके परिवार में मां नीतू देवी व एक भाई अमन कुमार एवं एक बहन खुशी कुमारी है. घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत बालक की मां नीतू देवगन परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें