करेंट की चपेट में आने से बकरी चराने गयी महिला की मौत
संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव स्थित बधार में हुई घटना
आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव स्थित बधार में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बकरी चराने गयी एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव वार्ड नंबर 11 निवासी तैयब मियां की 28 वर्षीया पत्नी जुमन खातून है. इधर मृतका के पति तैयब मियां ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह बकरी को चराने के लिए गांव में ही स्थित बधार में गयी थी. जब वह बधार में बकरी को बांधने जा रही थी. तभी ऊपर से बिजली का विद्युत प्रवाहित तार लटक रहा था. उसी क्रम में उनका हाथ उसी विद्युत तार से स्पर्श कर गया और वह करेंट की चपेट में आ गयी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कुछ देर बीत जाने के बाद जब एक स्थानीय ग्रामीण उधर से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने उन्हें मृत अवस्था में वहां पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र आरिफ,आदिल एवं एक पुत्री ज़ोया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है