13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से लापता दो दोस्तों का शव आहर से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर चवरिया गांव के पास हुई घटना

आरा/अगिआंव.

जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चवरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. इसमें दो दोस्तों के शव दो दिन बाद एक आहर से बरामद हुए हैं. रोशन कुमार और रजनीश कुमार नाम के दोनों दोस्त शनिवार की शाम को घर से निकले थे, पर उसके बाद से लापता हो गये थे. परिजन इसके बाद अनहोनी की आशंका से भयभीत थे. अभी प्राथमिकी दर्ज करने को सोच ही रहे थे, तब तक इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने शवों के साथ ही उनकी बाइक भी घटना स्थल से बरामद की है.क्षत विक्षत हो गये थे शव : जब उनके शव मिले तब उनकी स्थिति बहुत ही चिंताजनक थी. दोनों के शरीर और चेहरे फुल चुके थे. उनके नाक मुंह से खून बह रहा था. रोशन कुमार,जो 25 वर्ष का था वह संदेश थाना क्षेत्र के बरतियर गांव का निवासी था. वह पिछले 13 वर्षों से टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था. रजनीश कुमार 18 वर्ष का था. वह गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव का निवासी था. वह भी आनंद नगर में किराये पर रह रहा था. रौशन स्नातक का छात्र था. जबकि रजनीश इंटर का छात्र था.शाम में फोन से हुई थी बात : परिजनों के अनुसार शनिवार शाम को रौशन और रजनीश इकवारी गांव के मुकेश राय के बेटे प्रकाश राय के बुलाने पर वहां गये थे. रोशन के पिता संतोष कुमार राय ने बताया कि उनके बेटे ने शाम को फोन करके सूचित किया कि वह और रजनीश एकवारी गांव में हैं और जल्द ही लौटेंगे, लेकिन इसके बाद से दोनों का कोई संपर्क नहीं हुआ. सोमवार की सुबह जब संतोष कुमार डेहरी ऑन सोन जाने के लिए निकले तब उन्हें किसी मित्र से जानकारी मिली कि रोशन का शव चवरिया गांव के आहर में मिला है. जब उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को दिखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी.एकवारी के प्रकाश राय पर हत्या करने का लगाया आरोप : मृतकों के परिजनों ने प्रकाश राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने दोस्तों को बुलाकर उनकी हत्या की साजिश की. रजनीश की मां ज्ञानती देवी ने भी इस संबंध में प्रकाश राय पर आरोप लगाया है कि उसने उनके बेटे और रोशन को बुलाकर मारपीट कर हत्या कर दी और फिर शवों को आहर में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि रजनीश ने शनिवार शाम को फोन पर उनसे बात की थी तथा कहा था कि वह अपने दोस्त रौशन के साथ है. इसके बाद रात को जब उन्होंने दोबारा संपर्क किया तब भी उसने यही कहा कि वह एकवारी गांव में है तथा जल्दी लौटेगा.पुलिस व एफएसएल की टीम कर रही है जांच : घटना के तुरंत बाद नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की. उन्होंने सभी संभावित साक्ष्यों इकट्ठा किया. परिवारों के बीच मच गया है हाहाकार : दोनों मृतकों के परिवारों में हाहाकार मच गया है. इस घटना ने दोनों परिवारों में गहरा शोक और अविश्वास पैदा कर दिया है. रोशन कुमार के परिवार में उसकी मां ,पत्नी प्रियांशु कुमारी, एक भाई दीपक कुमार व एक ढाई साल का बेटा अमृतांश है. वही रजनीश कुमार के परिवार में उसकी मां ज्ञानती देवी एवं एक भाई सूरज कुमार है. रजनीश के पिता संतोष सिंह आरा स्थित एक निजी होटल में गार्ड हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें